MSME Sahaj: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के लिए एक नई पहल शुरू की है, जिसे ‘एमएसएमई सहज’ का नाम दिया गया है। दरअसल यह पहल छोटे उद्यमियों के लिए एक वरदान साबित हो सकती है, क्योंकि इसके तहत उन्हें केवल 15 मिनट में लोन प्राप्त करने की सुविधा प्रदान की गई है। जानकारी के अनुसार एसबीआई ने इस पहल को डिजिटल रूप में प्रस्तुत किया है, ताकि छोटे व्यवसायों को त्वरित और सुगम वित्तपोषण मिल सके।
इस पहल की आवश्यकता क्यों पड़ी?
दरअसल एसबीआई ने एमएसएमई सहज की शुरुआत इसलिए की है ताकि एमएसएमई की वित्तीय जरूरतों को ध्यान में रखकर उन्हें तेज और सहज तरीके से पूंजी उपलब्ध कराई जा सके। जानकारी के मुताबिक यह एक वेब-बेस्ड समाधान है, जो विशेष रूप से उन एमएसएमई की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है, जिनकी कार्यशील पूंजी की जरूरतें होती हैं। एसबीआई के अनुसार, इस सुविधा का उद्देश्य छोटे उद्यमियों को उनकी व्यवसायिक आवश्यकताओं के लिए त्वरित वित्तीय सहायता प्रदान करना है।
केवल 15 मिनट में 1 लाख रुपये तक का लोन
दरअसल एसबीआई की इस सुविधा का लाभ वे उद्यम उठा सकेंगे, जो जीएसटी के तहत पंजीकृत हैं। जानकारी के अनुसार एमएसएमई सहज सुविधा के तहत, जीएसटी रजिस्टर्ड इनवॉयस के आधार पर केवल 15 मिनट में 1 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा।
इस पूरी प्रक्रिया को डिजिटल बनाया गया है, जिससे उन एमएसएमई को भी वित्तीय सहायता मिल सकेगी, जिन्होंने पहले कभी एसबीआई से लोन नहीं लिया है। यह सुविधा विशेष रूप से उन छोटे व्यवसायों के लिए बनाई गई है, जिन्हें तात्कालिक वित्तीय सहायता की आवश्यकता होती है।
जानकारी के अनुसार, एमएसएमई सहज सुविधा का लाभ उठाने के लिए उद्यमियों का एकल मालिक होना और संतोषजनक चालू खाता होना आवश्यक है। वहीं, जो लोग पहले से ही एसबीआई एमएसएमई के ग्राहक हैं, वे योनो एसबीआई मोबाइल ऐप के माध्यम से एमएसएमई सहज का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।