मुकेश अंबानी ने एक बार फिर संभाली अमीरी की कुर्सी, जाने कौन है दूसरे नंबर पर

Published on -

व्यापार, डेस्क रिपोर्ट। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) एक बार फिर से एशिया के सबसे रईस बिजनेस मैन बन गए हैं। मुकेश अंबानी ने अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) को एक पायदान पीछे छोड़कर यह दर्जा हासिल किया है। अंबानी अब दुनिया के अमीरों की लिस्ट में नौवें नंबर पर पहुंच चुके हैं। वहीं गौतम अडानी दसवें नंबर पर आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें – कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण खबर, नियम तय, स्थानांतरण पर नवीन दिशा-निर्देश जारी, मिलेगा लाभ

कहा जा रहा है कि अडानी ग्रुप के शेयरों में काफी गिरावट आई है। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ में 2.42 अरब डॉलर यानी करीब 18,780 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaire Index) के मुताबिक उनकी नेटवर्थ अब 95.7 अरब डॉलर रह गई है और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दसवें नंबर पर आ चुके  हैं। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) 96.1 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में अडानी से एक स्थान ऊपर हैं। अडानी ग्रुप के शेयर गिरने का कारण स्पेशलिस्ट बताते है कि इनवेस्टर्स ने MSCI India Index  में हुए बदलाव के हिसाब से केवल अपनी होल्डिंग्स को एडजस्ट किया, जिससे अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट आने लगी। MSCI India Index  में नए शेयर जोड़े गए हैं और इससे इंडेक्स में अडानी ग्रीन का वेटेज कम हुआ है।

यह भी पढ़ें – MP पंचायत और निकाय चुनाव : आयोग ने कलेक्टरों को दिए निर्देश, जल्द करें चयन

स्पेशलिस्ट का मानना यह भी है, कि दूसरी कंपनियों की तुलना में अडानी ग्रुप की कंपनियों में फ्लोटेशन रुकने का नाम नहीं ले रहा। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaire Index) के अनुसार बुधवार को अंबानी ग्रुप की नेटवर्थ में 9.86 करोड़ डॉलर की इजाफा हुआ है। जिसके साथ अंबानी ग्रुप की नेटवर्थ अब 96.1 अरब डॉलर पर आ चुकी है। इस साल उनकी नेटवर्थ में जो बढ़त दर्ज की गई है वो लगभग 6.09 अरब डॉलर आंकी गई है।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News