MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

मल्टी एसेट फंड्स! बाजार के तूफानी माहौल में क्यों हैं ये निवेश का ‘सुरक्षित ठिकाना’? 3 साल में दिया 25% तक रिटर्न

Written by:Vijay Choudhary
Published:
मल्टी एसेट अलोकेशन फंड्स शेयर, बॉन्ड और गोल्ड जैसे एसेट्स में संतुलित निवेश कर जोखिम घटाते हैं और स्थिर रिटर्न देते हैं। अनिश्चित बाजार में ये फंड टैक्स बचत, डाइवर्सिफिकेशन और सुरक्षा का अच्छा विकल्प बनकर उभरे हैं।
मल्टी एसेट फंड्स! बाजार के तूफानी माहौल में क्यों हैं ये निवेश का ‘सुरक्षित ठिकाना’? 3 साल में दिया 25% तक रिटर्न

Multi Asset Allocation Funds:  आज की ग्लोबल इकॉनमी अनिश्चितता के दौर से गुजर रही है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने 2025 के लिए दुनिया की GDP ग्रोथ रेट का अनुमान घटाकर 2.8% कर दिया है। इसकी वजह है बढ़ते ट्रेड टेंशन, नीति की अस्पष्टता और उपभोक्ताओं का घटता भरोसा। ऐसे माहौल में निवेशकों के लिए स्मार्ट और संतुलित विकल्प चुनना बेहद जरूरी हो गया है।

बाजार में उतार-चढ़ाव के दौर में डाइवर्सिफिकेशन की वापसी

2024 में जब शेयर बाजार लगातार ऊपर जा रहा था, तब अलग-अलग जगह निवेश यानी डाइवर्सिफिकेशन का ज्यादा फायदा नहीं दिखा। लेकिन अब जब बाजार में उतार-चढ़ाव फिर से शुरू हो गया है और हर सेक्टर अलग प्रदर्शन कर रहा है, ऐसे समय में मल्टी एसेट अलोकेशन फंड्स फिर से आकर्षण का केंद्र बन गए हैं। ये फंड शेयर, बॉन्ड और कमोडिटी जैसे एसेट्स में निवेश कर संतुलन बनाए रखते हैं।

क्यों हैं मल्टी एसेट फंड्स बेहतर?

फ्रैंकलिन टेम्पलटन के वाइस प्रेसिडेंट राजसा के अनुसार, ये फंड अलग-अलग एसेट क्लास के रिटर्न और रिस्क को संतुलित करने की क्षमता रखते हैं। जरूरत के अनुसार ये फंड अपना निवेश शेयरों, फिक्स्ड इनकम (जैसे बॉन्ड्स) और कमोडिटी (जैसे सोना) में बदल सकते हैं। इससे नुकसान की आशंका कम होती है और ग्रोथ के मौके बढ़ जाते हैं।

3 साल के टॉप परफॉर्मर

Quant Multi Asset Allocation Fund- 25.69%
ICICI Pru Multi-Asset Fund- 22.59%
Tata Multi Asset Allocation Fund- 18.73%
HDFC Multi-Asset Fund- 17.12%
UTI Multi Asset Allocation Fund- 22.97%

गोल्ड बन रहा है निवेश का बेस्ट हथियार

बाजार की अनिश्चितता और महंगाई के बीच सोना एक रणनीतिक निवेश विकल्प बन गया है। शेयरों के महंगे वैल्यूएशन और बॉन्ड के सीमित रिटर्न के दौर में, सोना पोर्टफोलियो का अहम हिस्सा बनता जा रहा है। मल्टी एसेट फंड्स में गोल्ड का जुड़ाव निवेश को और सुरक्षित बनाता है।

टैक्स फायदे भी देते हैं ये फंड

अगर कोई मल्टी एसेट फंड कुल निवेश का कम से कम 65% इक्विटी में लगाए रखता है, तो उस पर इक्विटी टैक्स रेट लागू होता है, न कि आपके स्लैब रेट के हिसाब से। इसके अलावा, ये फंड डेरिवेटिव्स की मदद से अपने पोर्टफोलियो को हेज भी करते हैं, जिससे बाजार के उतार-चढ़ाव से बचाव होता है।