ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ Hero Splendor Plus को टक्कर देने TVS Radeon का नया अवतार

Published on -

ऑटोमोबाइल, डेस्क रिपोर्ट। बाइक के लिए पॉपुलर कंपनी टीवीएस मोटर जल्द ही अपनी पॉपुलर बाइक टीवीएस रेडियन का नया अवतार लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार नई टीवीएस रेडियन का अभी परिक्षण किया जा रहा है। जिसके बाद कंपनी कभी भी इसके लॉन्च की घोषणा कर सकती है। सूत्रों के अनुसार टीवीएस कंपनी इस लो बजट माइलेज बाइक को हाईटेक फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ अपडेट कर रही है। इसमें वह फीचर्स अपडेट किये जा रहे हैं जो कि केवल सिर्फ हीरो स्प्लेंडर प्लस के नए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाले वेरिएंट में मिल रहा है।

यह भी पढ़ें – 15 जून से इन तीन राशि वालों पर होगी ग्रहों के राजा सूर्य देव की कृपा, जाने क्या रहेगा विशेष

कंपनी अपनी इस बाइक टीवीएस रेडॉन में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिस्क ब्रेक एवं ऐप पर आधारित कनेक्टिविटी के अलावा कई नए हाईटेक फीचर्स दे सकती है। जिसके बाद इस बाइक का मुकाबला बेस्ट सेलिंग बाइक हीरो स्प्लेंडर के साथ सीधे तौर पर होगा। नई टीवीएस रेडियन में फीचर की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डीजल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, एलइडी टेल लैंप, हेडलैंप और एलईडी टर्न सिंगल लैंप के अलावा कई फीचर्स दिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें – अवैध शराब का 80 टंकियों का जखीरा पुलिस को मिला, 900 लीटर कच्ची शराब जब्त, 25 हजार लीटर लहान नष्ट की

इसके अलावा इसमें ऐप बेस्ड कनेक्टिविटी, साइड स्टैंड इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर, नेविगेशन, इंडिकेटर, साइड स्टैंड, इंजन कट ऑफ बटन का फीचर भी आ सकता है। वर्तमान में टीवीएस रेडियन में 109.7 सीसी का सिंगल इंजन उपयोग हो रहा है जो 8.19 पीएस का पावर और 8.7 का nm का पीक टार्क जनरेट कर रहा है। इस इंजन में 4 गियर बॉक्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें – Hyundai Venue अगले हफ्ते होने जा रही लॉन्च, जाने क्या रहेगा खास

रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इसे पहले से अधिक फ्यूल एफिशिएंट बना सकता है। जिसके बाद इसका प्रमाणित माइलेज 76.68 किलोमीटर प्रति लीटर से बढ़कर 85 से 90 किलोमीटर प्रति लीटर तक हो जायेगा। नई रेडियन की कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है। इस अपडेटेड रेडियन को रिपोर्ट के अनुसार 65 हजार रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में कम्पनी उतार सकती है।

यह भी पढ़ें – उज्जैन के सांसद ने 15 किलो वजन घटाकर आखिर क्यों गडकरी से मांगे 15 हजार करोड़ रुपए

हीरो स्प्लेंडर प्लस, हीरो पैशन प्रो, होंडा सीडी 110 ड्रीम, हीरो एचएफ डीलक्स जैसी बाइकों के साथ इसके मुकाबला हो सकता है लॉन्चिंग के बाद। नई टीवीएस रेडियन 2022 के लॉन्च को लेकर किसी तरह की कोई पुष्टी नहीं की गयी है, लेकिन जानकारों का मानना है कि इसे दिवाली के समय लांच किया जा सकता है।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News