MP Breaking News

Welcome

Fri, Dec 5, 2025

खास फीचर्स के खजाने से भरी Nexon EV Max लॉन्च, सिंगल चार्ज का माइलेज आपका होश उड़ा देगा

खास फीचर्स के खजाने से भरी Nexon EV Max लॉन्च, सिंगल चार्ज का माइलेज आपका होश उड़ा देगा

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पेट्रोल डीज़ल की बढती कीमतों से परेशान कार ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है। टाटा मोटर्स ने आज नेक्सन ईवी मैक्‍स इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है। जो सिंगल चार्ज पर 437 किलोमीटर तक की रेंज देगी। इसके साथ ही कार में कुछ ख़ास फीचर्स भी दिए गए हैं। इस गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत 17.74 लाख रुपए से शुरू होगी।

यह भी पढ़े- PF से जुड़ी अब हर समस्या का समाधान होगा ऑनलाइन, जान ले इसकी पूरी प्रोसेस

टाटा मोटर्स हमेशा से कुछ नया करने की कोशिश करती आई है। पहले जहाँ आम जनता के लिए बजट फ्रेंडली नैनो लाई गई थी। वहीँ अब भविष्य में ईवी की ज़रूरत और पसंद को देखते हुए कुछ ख़ास फीचर के साथ नेक्सन ईवी मैक्‍स इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की गई है।

यह भी पढ़े- Jabalpur News: दो बच्चों का हुआ दिन दहाड़े अपहरण, पुलिस ने खोजबीन शुरू की

बड़े बैटरी पैक के साथ फास्ट चार्जिंग की सुविधा
मौजूदा टाटा नेक्सन ईवी से 33% अधिक ज्यादा बैटरी कैपेसिटी के साथ नेक्‍सन ईवी मैक्‍स में 40.5kWh का पॉवरफुल लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है । साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी है। जो इसे 7.2kW एसी फास्ट चार्जर से लगभग 6.5 घंटे में फुल चार्ज कर सकती है। वहीँ व्यवसायिक तौर पर इस्तेमाल होने वाले 50kW डीसी चार्जर से मात्र 56 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाएगी।

यह भी पढ़े- अंतरिक्ष से भारत की धरती पर गिरे रहस्यमई गोले, फॉरेंसिक टीम कर रही जांच

महज़ 9 सेकंड में 100 की रफ़्तार
इस कार में 250 Nm का इंसटेंट टॉर्क मिलता है। साथ ही यह 143 PS की मैक्स पॉवर जेनरेट करती है। यही कारण है कि मात्र 9 सेकण्ड में रफ़्तार का काँटा 0 से 100 तक पहुँच जाता है।

खास फीचर्स
नेक्‍सन ईवी मैक्‍स में लेदर वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जिंग, ज्वेलरी कंट्रोल नॉब, स्मार्ट वॉच इंटीग्रेशन, ऑटो डिमिंग IRVM और एक एयर प्यूरीफायर जैसे 30 नए फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़े- 17 साल से फरार इनामी अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे मौके से 12 बोर बन्दूक व कारतूस के जप्त

कीमत
टाटा मोटर ने नेक्‍सन ईवी मैक्‍स में दो वैरियंट XZ+ और XZ+ Lux दिए है। वहीं ख़ास बात है कि इसमें चार्जिंग के दो ऑप्शन मिलेंगे। इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 17.74 लाख रखी गई है, जो 19.24 लाख रुपए तक जाएगी।