भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अगर बैंक संबंधित कोई काम है तो जल्द से जल्द पूरा कर लें, आने वाले दिनों में बैंक बंद रहने वाले है। आज सोमवार 26 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच 6 दिन बैंक बंद रहने वाले है। वही आज 26 सितंबर 2022 नवरात्रि स्थापना/लैनिंगथोऊ सनमाही का मेरा चाओरेन हाउबा- इंफाल और जयपुर में बैंक बंद रहेंगे। इसके चलते बैकिंग संबंधित जैसे चेकबुक, पासबुक, एटीएम और अकाउंट और ट्रांजेक्शन के काम प्रभावित हो सकते है।
UP Weather: पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव, 39 जिलों में बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग का ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी
राहत की खबर ये है कि ऑनलाइन (Online transaction) सेवाएं Google Pay, Phone Pay, Paytm,इंटरनेट बैंकिंग (Online Transfer) सेवाएं जारी रहेगी, लेकिन चेकबुक-पासबुक के कामों पर असर पड़ सकता है। इन छुट्टियों में दूसरा और चौथा शनिवार, रविवार, दिवाली,गांधी जयंती, करवाचौथ, दशहरा जैसे अन्य त्योहार शामिल हैं। अक्टूबर महीने में कुल 5 रविवार पड़ेंगे, जब बैंकों में पूरी तरह अवकाश होगा। इसके अलावा, अक्टूबर में अन्य 5 दिनों में भी बैंकों का अवकाश होगा।
October Bank Holidays
- 26 सितंबर 2022 नवरात्रि स्थापना/लैनिंगथोऊ सनमाही का मेरा चाओरेन हाउबा- इंफाल और जयपुर में बैंक बंद रहेंगे।
- 2 अक्टूबर गांधी जयंती – अवकाश (दिन रविवार)
- 4 अक्टूबर दशहरा- अवकाश (दिन मंगलवार)
- 8 अक्टूबर – बैंक अवकाश (दूसरा शनिवार)
- 9 अक्टूबर- बैंक अवकाश (ईद-ए-मिलाद) दिन रविवार
- 16 अक्टूबर अवकाश (दिन रविवार)