निवेशकों ने फिनटेक कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पांस दिया। जिसके चलते तीसरे और आखिरी दिन तक मोबिक्विक का आईपीओ 125. 69 गुना सब्सक्राइब हो गया। बता दें कि मोबिक्विक का यह आईपीओ 11 दिसंबर को निवेशकों के लिए खोला गया था। इसमें 13 दिसंबर तक निवेशक बोली लगा सकते थे। 13 दिसंबर शाम 5:00 बजे तक यह आईपीओ 125.69 गुना सब्सक्राइब हो चुका था।
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी पर निवेशकों ने भरपूर भरोसा दिखाया है। जानकारी के मुताबिक नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर के लिए रिजर्वेशन 114.27 सब्सक्राइब हुआ है। जबकि रिटेल इन्वेस्टर के लिए रिजर्व हिस्सा 141.79 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वही क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल वायरस के लिए रिजर्व किया गया हिस्सा 125.69 गुना सब्सक्राइब हुआ है।
18 दिसंबर को कंपनी के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे
जिन निवेशकों ने मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ में निवेश किया है। उन्हें 16 दिसंबर को फाइनल अलॉटमेंट दिया जाएगा। 17 दिसंबर को इसके शेयर डीमैट अकाउंट में क्रेडिट ट्रैक कर दिए जाएंगे। जबकि 18 दिसंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। जानकारी दे दें कि कंपनी ने अपने शेयर का प्राइज बैंड 265 से 279 रुपए प्रति शेयर तय किया था। कंपनी ने कुल 2.5 करोड़ नए शेयर जारी किए गए थे। वही इस आईपीओ के पहले कंपनी ने इन्वेस्टर से 257.240 करोड रुपए जुटाए थे।
कुल 572 करोड रुपए जुटाना चाहती है कंपनी
कंपनी इस आईपीओ के जरिए अपने निवेशकों से कुल 572 करोड रुपए जुटाना चाहती है। जिसके चलते कंपनी द्वारा 2.5 करोड़ नए शेयर जारी किए गए हैं। इस ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए बेचा जा रहा है। बता दें कि मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ में एक भी फ्रेश शेयर इश्यू नहीं किया गया है। 2008 में मोबिक फिटेक कंपनी की स्थापना हुई थी। बता दें कि यह कंपनी प्रीपेड डिजिटल वॉलेट और ऑनलाइन पेमेंट सर्विस प्रोवाइड करती है। इससे कंपनी के जरिए कस्टमर मोबाइल रिचार्ज बिजली बिल और क्रेडिट कार्ड पेमेंट करते हैं।