Pan Card Name/Address/birthdate Change Process :पैन कार्ड धारकों के लिए काम की खबर है। अगर आपके पैन कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि या मोबाईल नंबर में कोई गलती हो गई है तो घबराने की जरूरत नहीं है। अब आप ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन ही घर बैठे इन सभी गलतियों को ठीक कर सकते हैं। आईए जानते है क्या है पूरी प्रक्रिया……….
ऑनलाइन ऐसे चेंज कर सकते है नाम
- पैन कार्ड में अगर आपको नाम बदलाना है तो सबसे पहले आधिकारिक बेवसाइट https://onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाना होगा।
- अब अप्लाई ऑनलाइन के ऑप्शन में एप्लीकेशन टाइप में करेक्शन और चेंजेस के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद आपको कैटेगरी सिलेक्ट कर नीचे मांगी गई सबी जानकारी भरें।
- इसमें आपका पूरा नाम, डेथ ऑफ बर्थ, ईमेल आई डी, मोबाइल नंबर और पैन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा।
- इसके बाद कैप्चा दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक कर देना होगा।
- फॉर्म भरने के बाद आपको मैसेज मिलेगा जिसमें टोकन नंबर रहेगा।यही जानकारी आपको पैन एप्लिकेशन में दिए गए ईमेल आईडी पर भी भेजी जाएगी।
- आगे बढ़ने के लिए Continue with PAN application form पर क्लिक करें जहां से आपको Online PAN application page पर रिडायरेक्ट किया जाएगा।
- ऑन स्क्रीन इंस्ट्रक्शन को फॉलो करते जाइए।यदि आप अपने पैन कार्ड पर अपने फोटो या सिग्नेचर को अपडेट करना चाहते हैं तो photo mismatch या signature mismatch ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
- सारे विवरण भरने और पेमेंट करने के बाद आपको acknowledgement slip जनरेट होगी जिसका प्रिंट लेकर इसे अपने डॉक्यूमेंट के फिजिकल प्रूफ के साथ NSDL e-gov office पर भेजना होगा।
- इसके बाद आपकी जानकारी को वेरिफाई किया जाता है और सब कुछ सही पाए जाने के बाद आपका पैन अपडेट कर दिया जाता है।
- आपको केवायसी के लिए फिजीकल और डिजीटल ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें आप कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं।डिजीटल ऑप्शन में आप आधार के जरिए ई केवायसी कर सकते हैं।
ऑफलाइन ऐसे बदल सकते है नाम
आयकर विभाग की वेबसाइट से पैन कार्ड में परिवर्तन/सुधार के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें।आवेदन पत्र को सही से भरें और सभी आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियां संलग्न करें।”आवेदन फीस” का भुगतान करें। आवेदन पत्र को अपने निकटतम आयकर विभाग के कार्यालय में जमा करें।
जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी कार्ड
- राशन कार्ड
- आवेदन पत्र
- आवेदन फीस
क्या होता है पैन कार्ड
भारत के नागरिकों के पास राशन कार्डड्राईविंग लाइसेंस और आधार कार्ड के अलावा भी बहुत से दस्तावेजों का होना अनिवार्य होता है, इनमें एक पैन कार्ड भी शामिल है। इसके बिना आप बैंकिंग से जुड़ा कोई काम नहीं कर पाएंगे, ना ही टैक्स संबंधी काम पूरा हो पाएगा। परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number- PAN) एक दस डिजीट का नंबर होता है जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जारी करता है। इस पर हमारा नाम अंकित होता है और इसका सही होना अत्यंत ही आवश्यक ।