Petrol And Diesel Prices: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में राहत देखी जा रही है। डब्ल्यूटीआई बुधवार को 79.22 डॉलर प्रति बैरल तक पहुँच चुका है। वहीं ब्रेंट क्रूड की जो 85 डॉलर से अधिक देखी जा रही थी , वो 84.49 डॉलर प्रति बैरल में बिक रहा है। तेल कंपनियों ने भी पेट्रोल आउए डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। देश के महानगरों में ईंधन के भाव स्थिर हैं। हालांकि कुछ राज्यों में हल्का बदलाव देखा गया है। लिस्ट में मध्यप्रदेश भी शामिल है। एमपी के कई शहरों में आज फ्यूल के रेट में बदलाव हुए हैं। कहीं गिरावट तो कहीं वृद्धि हुई है।
पेट्रोल के बदले दाम
अलीराजपुर में 0.30 रुपये, अनुपपुर में 0.38 रुपये, बेतुल में 0.92 रुपये, भिंड में 0.48 रुपये, छिंदवाड़ा में 0.27 रुपये, देवास में 0.41 रुपये, गुना में 0.65 रुपये,ग्वालियर में 0.64 रुपये, मंडला में 0.42 रुपये, नीमच में 0.27 रुपये, सिवनी में 0.31 रुपये, श्योपुर में 0.21 रुपये, शिवपुरी में 0.14 रुपये, उज्जैन में 0.33 रुपये और उमरिया में 0.42 रुपये की वृद्धि हुई है। वहीं मुरैना में 0.51 रुपये, नरसिंहपुर में 0.55 रुपये, डींडौरी में 0.58 रुपये, बालाघाट में 0.59 रुपये और खंडवा में 0.89 रुपये की गिरावट पेट्रोल में पेट्रोल हुई है।
इन शहरों में घटे डीजल के भाव
बालाघाट में 0.54 रुपये, बुरहानपुर में 0.23 रुपये, डींडौरी में 0.53 रुपये, खंडवा में 0.81 रुपये, मुरैना में 0.46 रुपये, नरसिंहपुर में 0.49 रुपये, सागर में 0.36 रुपये, शाजापुर में 0.37 रुपये, सिंगरौली में 0.25 रुपये टीकमगढ़ में 0.36 रुपये और विदिशा में 0.24 रुपये की गिरावट डीजल पर हुई है।
इतनी है एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत
- भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये और डीजल की 93.90 रुपये है।
- ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 109.42 रुपये और डीजल की 94.61 रुपये है।
- जबलपुर में पेट्रोल की कीमत 108.66 रुपये और डीजल की 93.93 रुपये है।
- इंदौर में पेट्रोल की कीमत 108.66 रुपये और डीजल की 93.94 रुपये है।
- रीवा में पेट्रोल की कीमत 111.05 रुपये और डीजल की96.12 रुपये है।
- उज्जैन में पेट्रोल की कीमत 108.87 रुपये और डीजल की 94.13 रुपये है।