Petrol And Diesel Rate: ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में वृद्धि दर्ज की गई है। ब्रेंट क्रूड 1.49 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 85.28 डॉलर में बिक रहा है। वहीं डब्ल्यूटीआई में 1.88 फीसदी का इजाफा हुआ है। दूसरी तरफ शनिवार को देश के महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुए है। मध्यप्रदेश में आज ईंधन के भाव में उछाल देखा गया है। विभिन्न शहरों में फ्यूल के दाम भी अलग है। आज कहीं भाव में उछाल तो कहीं गिरावट हुई है। पेट्रोल की कीमतों में औसतन 0.30 रुपये और डीजल पर 0.28 रुपये की वृद्धि हुई है।
पेट्रोल के दाम बढ़े
शिवपुरी में 0.33 रुपये, राजगढ़ में 0.22 रुपये, मुरैना में 0.49 रुपये, छतरपुर में 0.43 रुपये और आगर मालवा में 0.30 रुपये का इजाफा हुआ है। विदिशा में 0.84 रुपये, टीकमगढ़ में 0.43 रुपये और अशोकनगर में 0.36 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। अनुपुर, रीवा, शहडोल और श्योपुर में आज पेट्रोल के भाव सबसे ज्यादा है, यहाँ एक लीटर की कीमत 111 रुपये से अधिक है।
डीजल के भाव में बदलाव
शिवपुरी में 0.30 रुपये, राजगढ़ में 0.19 रुपये, मुरैना में 0.45 रुपये, छतरपुर में 0.39 रुपये और आगर मालवा में 0.28 रुपये का इजाफा डीजल पर हुआ है। वहीं अशोकनगर में 33 पैसे, टीकमगढ़ में 39 पैसे, उज्जैन में 14 पैसे और विदिशा में 77 पैसे की गिरावट हुई है।
एक लीटर पेट्रोल और डीजल की इतनी है कीमत
- भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये और डीजल की 93.90 रुपये
- बालाघाट में पेट्रोल की कीमत 110.61 रुपये और डीजल की 95.72 रुपये
- ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 108.58 रुपये और डीजल की 93.84 रुपये
- इंदौर में पेट्रोल की कीमत 108.50 रुपये और डीजल की 93.79 रुपये
- उज्जैन में पेट्रोल की कीमत 108.85 रुपये और डीजल की 94.11 रुपये
- रीवा में पेट्रोल की कीमत 111.05 रुपये और डीजल की 96.12 रुपये