Petrol And Diesel Prices: इंटरनेशनल मार्केट में गुरुवार को कच्चे तेल के भाव में गिरावट हुई है। डब्ल्यूटी में 0.35 डॉलर की गिरावट के साथ 79.13 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड में 1.09 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और इस कीमत 84.98 डॉलर प्रति बैरल है। देश के महानगरों में गुरुवार को कोई भी बदलाव नहीं हुए हैं। वहीं मध्यप्रदेश में आज औसतन गिरावट दर्ज की गई है। ज्यादातर शहरों में ईंधन के दाम घटते नजर आ रहे हैं।
इन शहरों में बदले पेट्रोल के दाम
एमपी के विभिन्न शहरों में पेट्रोल के दाम भी अलग है। कहीं गिरावट तो कहीं वृद्धि हुई है। डीजल का भी हाल कुछ ऐसा ही है। अनुपुर में 0.70 रुपये, बालाघाट मएब 0.58 रुपये, झाबुआ में 0.66 रुपये, खरगोन में 1.02 रुपये, मंडला में 0.91 रुपये, रायसेन में 0.46 रुपये, पन्ना में 0.40 रुपये, रतलाम में 0.31 रुपये, ग्वालियर में 0.33 रुपये, शिवपुरी में 0.33 रुपये, श्योपुर में 0.21 रुपये, उज्जैन में 0.29 रुपये, सतना में 0.22 रुपये, सागर में 0.23 रुपये की वृद्धि हुई है। वहीं आगर मालवा में 0.30 रुपये, अशोकनगर में 0.25 रुपये, छतरपुर मेंन 0.22 रुपये, दमोह में 0.41 रुपये, धार में 0.74 रुपये, डींडौरी में 0.57 रुपये, होशंगाबाद में 0.34 रुपये, जबलपुर में 0.12 रुपये, कटनी में 0.43 रुपये, मंदसौर में 0.59 रुपये, मुरैना में 0.49 रुपये, राजगढ़ में 0.38 रुपये, शहडोल में 0.30 रुपये की गिरावट हुई है।
डीजल के भाव में भी बदलाव
एमपी में डीजल के भाव में भी बदलाव हुआ है। अनुपुर में 65 पैसे, बड़वानी में 25 पैसे, बालाघाट में 53 पैसे, छिंदवाड़ा में 21 पैसे, देवास में 32 पैसे, ग्वालियर में 30 पैसे, इंदौर में 15 पैसे, झाबुआ में 60 पैसे, खरगोन में 93 पैसे, मंडला में 83 पैसे, रायसेन में 41 पैसे, पन्ना में 37 पैसे, रतलाम में 28 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। शहडोल में 28 पैसे, मंदसौर में 54 पैसे, मुरैना में 45 पैसे, राजगढ़ में 34 पैसे, शहडोल में 28 पैसे की गिरावट हुई है।
इतनी है एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत
- भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये और डीजल की 93.90 रुपये है।
- जबलपुर में पेट्रोल की कीमत 108.56 रुपये और डीजल की 93.94 रुपये है।
- इंदौर में पेट्रोल की कीमत 108.66 रुपये और डीजल की 93.94 रुपये है।
- ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 108.91 रुपये और डीजल की 94.14 रुपये है।
- रीवा में पेट्रोल की कीमत 111.19 रुपये और डीजल की 96.25 रुपये है।
- उज्जैन में पेट्रोल की कीमत 109.14 रुपये और डीजल की 94.37 रुपये है।
- बालाघाट में पेट्रोल की कीमत 111.19 रुपये और डीजल की 96.25 रुपये रुपये है।