Petrol And Diesel Prices: इंटरनेशनल मार्केट में रविवार यानि आज क्रूड ऑयल में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया है। कच्चा तेल 90 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है। देश के कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के भाव में राहत राहत देखी जा रही है। उत्तरप्रदेश में गिरावट हुई है, वहीं हरियाणा और केरल में उछाल देखा गया है। आज मध्यप्रदेश में कुछ शहरों में ईंधन के दाम घटे हैं, तो कहीं बढ़ोत्तरी भी हुई है। यहाँ विभिन्न शहरों में ईंधन के दाम भी अलग हैं।
इन शहरों में बदले पेट्रोल के दाम
हरदा में 0.22 रुपये, होशंगाबाद में 0.74 रुपये, इंदौर में 0.09 रुपये, खरगोन में 0.88 रुपये, नरसिंहपुर में 0.64 रुपये, रायसेन में 0.23 रुपये, सीहोर में 0.03 रुपये, शहडोल में 0.22 रुपये की बढ़ोत्तरी पेट्रोल के दाम हुई है। वहीं रीवा में 0.48 रुपये, सतना में 0.14 रुपये, राजगढ़ में 0.86 रुपये, रतलाम में 0.27 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है/
डीजल के भी बदले दाम
अनुपुर में 0.32 रुपये, अशोकनगर में 0.49 रुपये, बड़वानी में 0.31 रुपये, धार में 0.22 रुपये, रतलाम में 0.25 रुपये, रीवा में 0.45 रुपये की गिरावट हुई है। वहीं शहडोल में 20 पैसे, इंदौर में 0.08 रुपये होशंगाबाद में 0.68 रुपये, हरदा में 0.20 रुपये की बढ़ोत्तरी डीजल के भाव में ही है।
इतनी है एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत
- भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये और डीजल की 90.90 रुपये
- जबलपुर में पेट्रोल की कीमत 108.68 रुपये और डीजल की 93.96 रुपये
- इंदौर में पेट्रोल की कीमत 10.75 रुपये और डीजल की 94.02 रुपये
- ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत108.58 रुपये और डीजल की 93.84 रुपये
- रीवा में पेट्रोल की कीमत 111.05 रुपये और डीजल की 96.12 रुपये
- उज्जैन में पेट्रोल की कीमत रु108.81 पये और डीजल की 94.08 ररुपये