Petrol And Diesel Rate: इंटरनेशनल मार्केट में पिछले 24 घंटों में क्रूड ऑयल में गिरावट देखी गई है। एक बार फिर कच्चे तेल के भाव 80 डॉलर के नीचे अया गए हैं। ब्रेंट क्रूड 3 डॉलर की गिरावट के साथ 74.75 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं 4 डॉलर कटौती के साथ डब्ल्यूटीआई की कीमत 74.40 डॉलर तक पहुँच चुकी है। देश के महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। हालांकि कुछ राज्यों में ईंधन के दाम में गिरावट हुई है। इस लिस्ट में मध्यप्रदेश के अलावा उत्तरप्रदेश और बिहार भी शामिल है।
मध्यप्रदेश में पेट्रोल डीजल के भाव
मध्यप्रदेश में कई राज्यों के मुकाबले फ्यूल के दाम बहुत ज्यादा है। यहाँ गुरुवार को पेट्रोल पर औसतन 0.27 रुपये और डीजल पर 0.24 की गिरावट दर्ज की गई है। एमपी के विभिन शहरों में ईंधन की कीमत भी अलग है। कहीं आज गिरावट हुई है तो कहीं इजाफा हुआ है। पेट्रोल की कीमत 108 रुपये से 112 रुपये के बीच में है। डीजल 93 रुपये से 98 रुपये के बीच में व्यापार कर रहा है। रीवा और शहडोल में पेट्रोल सबसे ज्यादा महंगा है।
- राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.40 रुपये लीटर है।
- ग्वालियर में डीजल 93.84 रुपये प्रति और पेट्रोल 108.58 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।
- इंदौर में डीजल 93.92 रुपये प्रति और पेट्रोल 108.64 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।
- जबलपुर में डीजल 93.93 रुपये और पेट्रोल 108.66 रुपये में बिक रहा है।
- उज्जैन में डीजल 94.50 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 109.29 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।
- रीवा में डीजल की कीमत 96.42 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल के दाम 111.37 रूपये प्रति लीटर है।
एमपी में कहीं घटे और कहीं बढ़े पेट्रोल के दाम
खरगोन में 0.74 रुपये, राजगढ़ में 0.48 रुपये, रीवा में 0.51 रुपये, टीकमगढ़ में 0.39 रुपये, दतिया में 0.35 रुपये, छतरपुर में 0.64 रुपये, बालाघाट में 0.37 रुपये और अलीराजपुर में 0.21 रुपये की वृद्धि पेट्रोल के भाव पर हुई है। वहीं दमोह में 0.80 रुपये, डींडौरी में 0.57 रुपये, झाबुआ में 0.71 रुपये, कटनी में 0.93 रुपये, नरसिंहपुर में 1.08 रुपये, रतलाम में 0.34 रुपये, सीहोर में 42 पैसे, सिवनी में 0.49 रुपये, श्योपुर में 0.48 रुपये, उमरिया में 0.42 रुपये और विदिशा में 0.31 रुपये की गिरावट भी हुई है।