Petrol And Diesel Prices: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में आज गिरावट हुई है। हालांकि क्रूड ऑयल करीब 85 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। ब्रेंट क्रूड में 0.12 फीसदी की गिरावट हुई है। वहीं डब्ल्यूटीआई 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 78.38 डॉलर प्रति बैरल में बिक रहा है। देश के कई राज्यों में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट देखी गई है। मध्यप्रदेश के अलावा इस लिस्ट में महाराष्ट्र, राजस्थान तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल है। एमपी के विभिन्न शहरों में ईंधन के दाम अलग है। कहीं गिरावट तो कहीं वृद्धि हुई है।
इन शहरों में बदले पेट्रोल और डीजल के भाव
आज ज्यादातर शहरों में फ्यूल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुए हैं। विदिशा में 0.37 रुपये, सागर में 0.35 रुपये, रायसेन में 0.21 रुपये, पन्ना में 0.26 रुपये और इंदौर में 0.08 रुपये की गिरावट पेट्रोल में हुई है। वहीं आगर मालवा में 0.28 रुपये, देवास में 0.39 रुपये, पन्ना में 0.24 रुपये, रायसेन में 0.20 रुपये, सागर में 0.32 रुपये और विदिशा में 0.33 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है।
एमपी में इतनी है एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत
- भोपाल में पेट्रोल के दाम 108.65 रुपये और डीजल के 93.90 रुपये हैं।
- ग्वालियर में पेट्रोल के दाम 108.58 रुपये और डीजल के 93.84 रुपये हैं।
- जबलपुर में पेट्रोल के दाम 108.68 रुपये और डीजल के 93.96 रुपये हैं।
- इंदौर में पेट्रोल के दाम 108.58 रुपये और डीजल के 93.86 रुपये हैं।
- रीवा में पेट्रोल के दाम 111.05 रुपये और डीजल के 96.12 रुपये हैं।
- उज्जैन में पेट्रोल के दाम 109 रुपये और डीजल के 94.25 रुपये हैं।