Petrol And Diesel Prices: आज यानि 30 जनवरी को क्रूड ऑयल के भाव में उछाल देखा गया है। इसी के साथ कच्चे तेल की कीमत 87 डॉलर के पार पहुँच चुकी है। ब्रेंट क्रूड की कीमत 87.35 डॉलर प्रति बैरल डर की गई है। वहीं डब्ल्यूटीआई के भाव 80.30 डॉलर प्रति बैरल तक देखे गए हैं। वहीं देश के सरकार की तरफ से पेट्रोल और डीजल को लेकर कोई बदलाव नहीं किये हैं। मध्यप्रदेश के कुछ शहरों में ईंधन की कीमतों में उछाल देखा गया हैं, तो कहीं गिरावट भी देखी गई है।
इन शहरों में बदल गए पेट्रोल के भाव
अनुपपुर में 0.27 रुपये, अशोकनगर में 0.30 रुपये, बड़वानी में 0.35 रुपये, बालाघाट में 0.59 रुपये, छिंदवाड़ा में 0.23 रुपये, ग्वालियर में 0.20 रुपये, जबलपुर में 0.38 रुपये, झाबुआ में 0.17 रुपये, खंडवा में 0.41 रुपये, खरगोन मे 0.16 रुपये, पन्ना में 0.45 रुपये, राजगढ़ में 0.64 रुपये, रतलाम में 0.20 रुपये, सीहोर में 0.21 रुपये, शाजापुर में 0.19 रुपये, शिवपुरी में 0.34 रुपये, सिंगरौली में 0.27 रुपये की वृद्धि पेट्रोल के दाम में हुई है।बेतूल में 0.72 रुपये, भिंड में 0.48 रुपये, दमोह में 0.69 रुपये, होशंगाबाद में 0.64 रुपये , कटनी में 0.50 रुपये, मंदसौर में 0.77 रुपये और उमरिया में 0.22 रुपये की गिरावट हुई है।
डीजल के बढ़े दाम
बालाघाट में 0.54 रुपये, बड़वानी में 0.32 रुपये, खंडवा में 0.38 रुपये, पन्ना में 0.41 रुपये, राजगढ़ में 0.59 रुपये शिवपुरी में 0.32 रुपये और सिंगरौली में 0.25 का इजाफा दर्ज किया गया है। होशंगाबाद, गुना, दमोह, भिंड, अलीराजपुर, मंदसौर, सागर, सिवनी, उज्जैन और उमरिया में डीजल के भाव में गिरावट हुई है।
इतनी है एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत
- भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये और डीजल की 93.90 रुपये है।
- जबलपुर में पेट्रोल की कीमत 109.06 रुपये और डीजल की 94.30 रुपये है।
- ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 108.78 रुपये और डीजल की 94.02 रुपये है।
- इंदौर में पेट्रोल की कीमत 108.66 रुपये और डीजल की 93.94 रुपये है।
- उज्जैन में पेट्रोल की कीमत 108.54 रुपये और डीजल की 93.82 रुपये है।
- रीवा में पेट्रोल की कीमत 111.14 रुपये और डीजल की 96.21 रुपये है।