MP में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, एक्साइज़ ड्यूटी में कटौती के बाद भी यहाँ ईंधन की कीमत रु.100 पार, जाने        

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। दुनिया भर में पेट्रोल-डीजल की कीमत (Price of petrol and diesel) को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आने के बाद कई कई देशों में पेट्रोल महंगा हो चुका है। जहां पहले से श्रीलंका ईंधन की कमी से जूझ रहा था और महंगाई आसमान छु रही रही है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान ने भी ईंधन की कीमतों में इजाफा कर दिया है। तो वहीं भारत की बात करें तो एक्साइज़ ड्यूटी कटौती के बाद देश भर में ईंधन की अलग-अलग कीमत देखी जा रही है। हालांकि की मध्यप्रदेश में अब भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपए से अधिक है। ये सारा खेल VAT का है। भले ही केंद्र सरकार ने अपनी ओर से जनता को राहत दे दी है, लेकिन कई राज्य ऐसे हैं जहां VAT में बदलाव नहीं किए गए हैं, जिसके कारण भारत के किसी राज्य में ईंधन सस्ता तो कहीं महंगा।

यह भी पढ़े… सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान-MP के हर अस्पताल में होगा आयुर्वेद से इलाज, बनेगी आयुष विंग

आज मध्यप्रदेश में ईंधन के दाम स्थिर रहे। हालांकि अब भी पेट्रोल की कीमत 109.63 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.83 रुपए प्रति लीटर है। बालाघाट और शहडोल में तो पेट्रोल 111 रुपए प्रति लीटर के आस-पास वाले भाव में बिक रहा है। उमरिया, शिवपुरी, श्योपुर, सीओनी, सतना, मंदसौर, मंडला, खरगोन, बुरहानपुर, बड़वानी, अनुपुर और अलीराजपुर में पेट्रोल की कीमत करीब 110 रुपए प्रति लीटर है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"