Petrol And Diesel Prices: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में पिछले हफ्ते उछाल देखा गया। हालांकि इस सप्ताह कीमतों में राहत मिली है। इस साल के सबसे टॉप लेवल पहुँच चुके हैं। साल 2022 में क्रूड ऑयल की कीमत 139 डॉलर प्रति बैरल पर पहुँच चुकी थी। फिलहाल इसकी कीमतें 80 डॉलर के पार चल रही है। ब्रेंट क्रूड की कीमत 85.16 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई की कीमत 79.73 डॉलर प्रति बैरल है। देश के महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं मध्यप्रदेश में हल्का इजाफा देखा गया है। प्रदेश के विभिन्न शहरों में पेट्रोल की कीमत भी अलग है। आज कहीं वृद्धि तो कहीं गिरावट देखी गई है।
इन शहरों में बदले पेट्रोल के दाम
अलीराजपुर में 0.43 रुपये, बेतूल में 0.58 रुपये, छतरपुर में 0.56 रुपये, दमोह में 0.69 रुपये, गुना में 0.41 रुपये, जबलपुर में 0.22 रुपये, कटनी में 0.50 रुपये, नरसिंहपुर में 1.19 रुपये, पन्ना में 0.46 रुपये, राजगढ़ में 0.81 रुपये, रीवा में 0.42 रुपये, सीधी में 0.43 रुपये और उमरिया में 0.42 रुपये की वृद्धि पेट्रोल में हुई है। विदिशा में 0.44 रुपये, शाजापुर में 0.39 रुपये, सिवनी में 0.42 रुपये, मुरैना में 0.27 रुपये, मंडला में 1.05 रुपये, खरगोन में 0.90 रुपये, खंडवा में 0.55 रुपये, झाबुआ में 0.83 रुपये होशंगाबाद में 1.09 रुपये, देवास में 0.56 रुपये, छिंदवाड़ा में 0.50 रुपये, बालाघाट में 1.06 रुपये और अनुपुर में 0.27 रुपये की गिरावट हुई है।
इन शहरों में हुआ डीजल के भाव में बदलाव
अलीराजपुर, बेतूल, भोपाल, छतरपुर, दमोह, गुना, जबलपुर, कटनी, मंदसौर, नरसिंहपुर, राजगढ़, रतलाम, रीवा, सीधी और उमरिया में डीजल के भाव में इजाफा हुआ है। वहीं अनुपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, देवास, होशंगाबाद, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, मंडला, मुरैना, सिवनी, शुवपुरी, टीकमगढ़ आउए विदिशा में गिरावट हुई है।
एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत
- भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये और डीजल की 93.90 रुपये
- जबलपुर में पेट्रोल की कीमत 108.68 रुपये और डीजल की 93.96 रुपये
- बालाघाट में पेट्रोल की कीमत 110.61 रुपये और डीजल की 95.72 रुपये
- इंदौर में पेट्रोल की कीमत 108.58 रुपये और डीजल की 93.86 रुपये
- उज्जैन में पेट्रोल की कीमत 109 रुपये और डीजल की 94.25 रुपये
- रीवा में पेट्रोल की कीमत 111.53 रुपये और डीजल की 96.57 रुपये
- ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 108.58 रुपये और डीजल की 93.84 रुपये