Petrol And Diesel Rate Today: ग्लोबल मार्केट में बुधवार को कच्चे तेल में नरमी देखी देखी गई। ब्रेंट क्रूड 85.62 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं डब्ल्यूटीआई की कीमत 81.52 डॉलर प्रति बैरल है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। मध्यप्रदेश के कई जिलों में ईंधन के भाव में बदलाव हुआ है। आज कहीं गिरावट तो कहीं इजाफा दर्ज किया गया है।
पेट्रोल में जारी है उतार-चढ़ाव
सीहोर में 0.67 रुपये, राजगढ़ में 0.59 रुपये, नीमच में 0.06 रुपये, मंदसौर में 0.59 रुपये, डींडौरी में 0.57 रुपये, दमोह में 0.40 रुपये, छिंदवाड़ा में 0.86 रूपये, अनुपुर में 0.07 रुपये और आगर मालवा में 0.08 रुपये की वृद्धि हुई है। भिंड, भोपाल, दतिया , देवास, गुना, इंदौर, मंडला समेत प्रदेश के कई जिलों मे कोई बदलाव नहीं हुआ है। विदिशा में 0.40 रुपये, शाजापुर में 0.40 रुएये, सतना में 0.31 रुपये, रीवा में 0.93 रुपये, रतलाम में 0.27 रुपये, खरगोन में 0.84 रुपये, खंडवा में 0.61 रुपये, झाबुआ में 0.66 रुपये, जबलपुर में 0.28 रुपये, धार में 0.84 रुपये , बैतूल में 0.75 रुपये, बालाघाट में 0,62 रुपये और अशोकनगर में 0.54 रुपये की गिरावट हुई है।
इन जिलों में बदले डीजल के भाव
सीहोर में 0.62 रुपये, राजगढ़ में 0.54 रुपये, मुरैना में 0.49 रुपये, मंदसौर में 0.54 रुपये, डींडौरी में 0.52 रुपये, दमोह में 0.34 रुपये और छिंदवाड़ा में 0.77 रुपये की वृद्धि हुई है। अशोकनगर, बड़वानी, बालाघाट, बैतूल, धार, जबलपुर, झाबुआ, कटनी, खंडवा, खरगोन, नरसिंहपुर, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सिवनी, शाजापुर, शहडोल, श्योपुर, सिंगरौली, उज्जैन और विदिशा में डीजल के भाव में मामूली गिरावट हुई है।
एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत
- भोपाल में पेट्रोल के भाव 108.65 रुपये और डीजल के रुपये है।
- इंदौर में पेट्रोल के भाव 108.66 रुपये और डीजल के रुपये है।
- जबलपुर में पेट्रोल के भाव 108.66 रुपये और डीजल के रुपये है।
- ग्वालियर में पेट्रोल के भाव 108.58 रुपये और डीजल के रुपये है।
- उज्जैन में पेट्रोल के भाव 109.01 रुपये और डीजल के रुपये है।
- रीवा में पेट्रोल के भाव 111.05 रुपये और डीजल के रुपये है।