Petrol And Diesel Prices: इस सप्ताह दूसरी बार क्रूड ऑयल के भाव में उछाल आया है। डब्ल्यूटीआई में 1.01 फीसदी और ब्रेंट क्रूड में 0.93 फीसदी की वृद्धि हुई है। इसी के साथ कच्चे तेल के भाव 81 डॉलर के पार पहुँच चुके हैं। तेल कंपनियों ने भी पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। देश के महानगरों में ईंधन की कीमतें स्थिर है। दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में आज ईंधन के भाव में बढ़ोत्तरी हुई है। आज फ्यूल के रेट में औसतन 0.08 रुपये की मिलावर की गई है।
पेट्रोल के भाव का ऐसा है हाल
एमपी के विभिन्न शहरों में पेट्रोल के भाव भी अलग है। मंगवाल कॉ भी कहीं गिरावट तो कहीं वृद्धि देखी गई है। दमोह में 0.39 रुपये, धार में 0.34 रुपये, हरदा में 0.23 रुपये, जबलपुर में 0.46 रुपये, झाबुआ में 0.7 रुपये, मुरैना में 0.3 रुपये, रीवा में 0.70 रुपये, सागर में 0.28 रुपये, सतना में 1.10 रुपये, सिहर में 0.68 रुपये, श्योपुर में 0.48 रुपये, शुवपुरी में 0.30 रुपये और विदिशा में 0.78 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। उज्जैन में 0.75 रुपये, सिवनी में 0.38 रुपये,राजगढ़ में 0.53 रुपये, मंडला में 0.51 रुपये, खरगोन में 0.81 रुपये, होशंगाबाद में 0.50 रुपये, छतरपुर में 0.84 रुपये और बड़वानी में 0.38 रुपये की गिरावट पेट्रोल पर हुई है।
ऐसा है एमपी में डीजल का हाल
विदिशा में 0.72 रुपये, श्योपुर में 0.44 रुपयेम शिवपुरी में 0.28 रूपीए, श्योपुर में 0.44 रुपये, सीहोर में 0.65 रुपये, सतना में 1 रुपये, रीवा में 0.65 रुपये, झाबुआ में 0.71 रुपये की वृद्धि हुई है। खरगोन, राजगढ़, सिवनी, उजैनन बड़वानी आउए छतरपुर में गिरावट दर्ज की गई है।
इतनी है एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत
- भोपाल में डीजल की कीमत 93.92 रुपये और पेट्रोल की 108.67 रुपये है।
- इंदौर में डीजल की कीमत 93.92 रुपये और पेट्रोल की 108.64 रुपये है।
- जबलपुर में डीजल की कीमत 94.49 रुपये और पेट्रोल की 109.26 रुपये है।
- ग्वालियर में डीजल की कीमत 93.84 रुपये और पेट्रोल की 108.58 रुपये है।
- रीवा में डीजल की कीमत 96.82 रुपये और पेट्रोल की 111.81 रुपये है।
- उज्जैन में डीजल की कीमत 93.42 रुपये और पेट्रोल की 108.54 रुपये है।