नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारत के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) ने होम लोन पर ब्याज दर बढ़ाकर 7.55 % कर दी है। यह नई दरें बुधवार से लागू हो चुकी हैं। बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिग रेट (एमसीएलआर) को भी को 0.20% बढ़ा दिया है। जो कि 15 जून से लागू हो चुका है।
Mandi bhav: 16 जून 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर
एसबीआई ने फिर से बनाया EBLR
एसबीआई ने वेबसाइट पर सूचना जारी की है जिसके अनुसार बैंक ने अपनी एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड लोन रेट को बढ़ाकर 7.55% कर दिया है। जो कि पहले 7.05% थी। बैंक इबीएलआर के ऊपर क्रेडिट रिस्क प्रीमियम भी जोड़ता है।
नीतिगत दरें बढ़ाई RBI ने
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले हफ्ते रेपो रेट 0.50 फीस दी बढ़ाकर 4.90% कर दिया था। जिसके बाद बैंक ने लोन पर ब्याज दरों की बढ़ोतरी कर दी थी। मई में भी केंद्रीय बैंक ने रेपो दर में अचानक 0.40 की बढ़ोतरी की थी। वहीँ रेपो रेट बढ़ने के बाद स्टेट बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है। बैंक की नई ब्याज दरें जो कि 14 जून से लागू हो चुकी हैं। वह दो करोड़ से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों में लागू हुआ है। यह बदलाव 211 दिन से लेकर 3 साल तक की अवधि के ब्याज दरों में हुई है।
UGC की नई गाइडलाइन, PhD प्रवेश को लेकर बदले नियम, उम्मीदवारों के लिए जानना आवश्यक
ब्याज दरें कितनी बढ़ी
211 दिन से लेकर 1 साल से कम अगले पर ग्राहकों को अब 4.60% के दर से ब्याज मिलेगा। जबकि पहले 4.40 जी के दर से ब्याज मिलता था। 1 साल से लेकर 2 साल से कम की अवधि पर 5.30% की दर से ब्याज मिलेगा। जोकि पहले 4.40 फ़ीसदी था। इसके अलावा 2 साल से लेकर 3 साल तक की अवधि पर 15 बेसिस प्वाइंट ज्यादा मिलेगा। आज से ग्राहकों को 5.35% के दर से ब्याज मिलेगा।