RBI Gave Instructions To Banks: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सलाना क्लोजिंग (Annual Closing) को लेकर सभी बैंकों को निर्देश दिए हैं। मंगलवार को आरबीआई ने एजेंसी बैंकों को पत्र लिखकर यह निर्देश दिया है कि वे अपनी शाखाओं को 31 मार्च, 2023 को समान्य कामकाजी घंटों (Working Hours) तक खुला रखें। साथ ही वित्तवर्ष 2022-23 के सभी सरकारी लेनदेन से जुड़े काउन्टर लेनदेन का हिसाब भी इसी वित्तवर्ष में खत्म करना अनिवार्य होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरबीआई ने यह भी कहा कि, “नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) सिस्टम के जरिए लेनदेन 31 मार्च, 2023 रात 12 बजे तक जारी रहेगा।” साथ ही इस दिन सरकारी चेकों के संग्रह के लिए विशेष समाशोधन का आयोजन भी होगा। इस प्रक्रिया से संबंधित निर्देश आरबीआई के भुगतान और निपटान प्रणाली विभाग (DPSS) द्वारा जारी किया जाएगा।
केन्द्रीय बैंक ने यह निर्देश में यह भी कहा कि, “गुड्ज़ एंड सर्विसेज़ टैक्स (GST) या टीआईएन 2.0 ई-रिसिप्ट्स लगेज फ़ाइल अपलोड करने सहित केंद्र और राज्य सरकार के लेनदेन की जानकारी आरबीआई को देने के लिए 31 मार्च वाली रेपोर्टिंग विंडो 1 अप्रैल दोपहर 12 बजे तक खुली रखी जाएगी।”