फिक्स्ड डिपाजिट करने से पहले पढ़ ले यह खबर, मिलेगा फायदा

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। अगर आप अपने पैसे को किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपाजिट (Fixed Deposit) करने की सोच रहे या अधिक ब्याज लेना चाहते है तो यह खबर आपके काम की खबर है क्योंकि एफडी एक ऐसा निवेश है जिसमें आपको गारंटी के साथ फायदा मिलता है। यह सेविंग का सबसे ज्यादा पसंदीदा निवेश है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही रिजर्व बैंक ने दरें बढ़ाई हैं। इससे बैंक और डिपॉजिट रेट बढ़ने लगेंगे। बैंकों ने लोन की दरें बढ़ाना शुरू कर दी हैं। और डिपॉजिट दरों में भी हल्की बढ़ोतरी देखी जा रही हैं।

यह भी पढ़े…PSSSB Vacancy 2022 : यहां 204 पदों पर निकली है भर्ती, अच्छी मिलेगी सैलरी, जानें आयु-पात्रता


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”