भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आज मध्य प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Prices of petrol and diesel) में कोई खास बदलाव नहीं देखे गए। प्रदेश में फिलहाल पेट्रोल की कीमत 108 रुपये से लेकर 112 रुपये के बीच में है। वहीं डीजल की कीमत 95 रुपये प्रति लीटर के आसपास पर बनी हुई है। अन्य राज्यों के मुकाबले मध्यप्रदेश में पेट्रोल और डीजल महंगा है। यहां कुछ शहर ऐसे भी हैं जहां लगातार ईंधन की कीमतों में उतार-चढ़ाव अब भी जारी है। जहां बीते दिन पेट्रोल की कीमत में 0.07 रुपये की वृद्धि देखी गई थी वो आज स्थित है।
यह भी पढ़े… स्वतंत्रता दिवस समारोह में बच्चों को बारिश में भीगता देख जबलपुर कलेक्टर ने भी हटाई अपनी छतरी
हालांकि कुछ ऐसे भी है जहां इंधन की कीमतों में गिरावट आई है तो कुछ ऐसे हैं जहां आज पेट्रोल महंगा हुआ है। उज्जैन, शिवपुरी, श्योपुर, सतना, सागर, रतलाम, रायसेन, पन्ना, मंडला, खरगोन, झाबुआ, कटनी, ग्वालियर, देवास, बड़वानी और अनूपपुर में आज पेट्रोल की कीमतों में हल्की गिरावट देखी गई। वहीं दूसरी तरफ अशोकनगर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, धार, डिंडोरी, होशंगाबाद, मंदसौर, मुरैना, सीहोर और विदिशा में आज पेट्रोल की कीमतों में हल्का इजाफा देखा गया है। विदिशा, सिंगरौली, सीहोर, सागर, नरसिंहपुर, मुरैना, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर, भोपाल और अशोकनगर में आज पेट्रोल की कीमत 108 रुपये प्रति लीटर के आसपास पर बनी हुई है।