यदि आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं, तो आपके लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने अलर्ट जारी किया है। अब हर दिन सुबह-सुबह कुछ मिनटों के लिए नेट बैंकिंग सेवाएं बंद रहेगी। कस्टमर्स इस दौरान लेनदेन नहीं कर पाएंगे। इसलिए ग्राहकों को सही समय पर जरूरी काम करने की सलाह दी जाती है। ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो।
एसबीआई के ऑफ़िशियल वेबसाइट के मुताबिक रोजाना सुबह 4:45 बजे से लेकर 5:45 बजे तक 3 से 4 मिनट तक नेट बैंकिंग सर्विस प्रभावित रहेगी। उतार-चढ़ाव हो सकता है। बैंक ने यह घोषणा नियमित रखरखाव को ध्यान में रखते हुए की है। इस दौरान सिस्टम के प्रदशन को और भी बेहतर करने पर जोर दिया जाएगा। सॉफ्टवेयर में जरूर अपडेट किए जाएंगे। सुरक्षा भी बढ़ाई जाएगी। अक्सर ऑफ-पीक समय (ऐसा वक्त जब अधिक यूजर्स लेनदेन नहीं करते) में मेंटेनेंस कार्य किया जाता है।
एसबीआई नेट बैंकिंग सर्विस के बारे में
एसबीआई नेटबैंकिंग सर्विस के तहत कई सेवाएं ग्राहकों को ऑफर करता है। इसका लाभ Yono ऐप OnlineSBI के जरिए उठा सकते हैं। फंड ट्रांसफर, ई-टिकट बुकिंग, ई-टैक्स पेमेंट समेत कई सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। मोबाइल रिचार्ज और ट्रेडिंग जैसी सेवाएं भी इसमें शामिल हैं।
ऑनलाइन बैंकिंग यूजर्स जान लें बातें
बैंक के आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक हर 180 दिन ओटीपी बेस्ड लॉग इन और पासवर्ड रिसेट को अनिवार्य कर दिया गया है। यह कदम सुरक्षा बढ़ाने के लिए उठाया गया है। इसके अलावा 365 दिन पर प्रोफाइल पासवर्ड को बदलना भी अब अनिवार्य होगा। प्रोफाइल पासवर्ड और लॉगिन पासवर्ड दोनों अलग होने चाहिए। ऑनलाइन बैंकिंग को “लॉक एंड अनलॉक यूजर” फीचर के जरिए बेहतर तरीके से कंट्रोल किया जा सकता है। इससे आपके खाते की सुरक्षा भी बढ़ेगी





