MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

सड़क हादसे में बाल-बाल बचे हरियाणा के परिवहन एवं ऊर्जा मंत्री अनिल विज, एसटीएफ जवान ने गाड़ी को मारी टक्कर

Written by:Rishabh Namdev
एक बार फिर हरियाणा के परिवहन एवं ऊर्जा मंत्री अनिल विज सड़क हादसे में बाल-बाल बचे हैं। दरअसल शनिवार को अनिल विज की गाड़ी को एक एसटीएफ जवान ने टक्कर मार दी। इस जवान को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
सड़क हादसे में बाल-बाल बचे हरियाणा के परिवहन एवं ऊर्जा मंत्री अनिल विज, एसटीएफ जवान ने गाड़ी को मारी टक्कर

शनिवार रात एक बड़ा हादसा होने से बच गया। दरअसल ऊर्जा मंत्री अनिल विज सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक उनकी कार को एक एसटीएफ जवान ने टक्कर मार दी। अचानक एक काले रंग की कार सुरक्षा काफिले को तोड़ते हुए मंत्री अनिल विज की कार से टकरा गई, जिसके बाद पूरे काफिले में हलचल मच गई। हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत ही वाहन चालक को पकड़ लिया और पुलिस थाने में सौंप दिया।

जानकारी के मुताबिक यह घटना शनिवार रात करीब 11:00 बजे की बताई जा रही है, जब मंत्री अनिल विज अंबाला कैंट के महाराजा ढाबे के सामने से शास्त्री कॉलोनी जाने के लिए अंबाला-दिल्ली हाईवे की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान यह कार मंत्री अनिल विज की कार से टकरा गई।

पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज किया

वहीं कार को टक्कर मारने वाले चालक की पहचान भी हो गई है। जानकारी के मुताबिक टक्कर मारने वाला चालक अंबाला कैंट के बाबा खेड़ी गांव निवासी राजिंद्र शर्मा है, जो अंबाला स्पेशल टास्क फोर्स में सब-इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है। पड़ाव थाना पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर राजिंद्र शर्मा पर लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी का कहना है कि इस मामले में टक्कर मारने वाले सब-इंस्पेक्टर राजिंद्र शर्मा से गहनता से पूछताछ की जा रही है। वहीं इस हादसे में मंत्री अनिल विज की गाड़ी आगे से मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हुई है, हालांकि मंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।

पहले भी मंत्री अनिल विज के साथ हुआ ऐसा हादसा

दरअसल मंत्री अनिल विज महेश नगर की ओर से एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शास्त्री कॉलोनी जा रहे थे। हालांकि अनिल विज की गाड़ी को टक्कर मारने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इस तरह का मामला सामने आ चुका है। दरअसल 7 जनवरी 2023 को भी इसी प्रकार का मामला सामने आया था, जब बहादुरगढ़ में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर मंत्री विज के काफिले में चल रही एस्कॉर्ट गाड़ी को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी थी। जिस गाड़ी अनियंत्रित हो गई थी और आगे जाकर मंत्री विज की गाड़ी से टकरा गई थी। उस दौरान भी मंत्री विज सुरक्षित थे, हालांकि गाड़ियों को नुकसान पहुंचा था।