नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारतीय स्टेट बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर एक बार फिर बढ़ाने की तैयारी में है। दरअसल एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने कहा है कि बैंक एफडी पर ब्याज दर बढ़ाएगा। एसबीआई प्रमुख का बयान रिजर्व बैंक के रेपो रेट को बढ़ाने के बाद आया है। कल आरबीआई ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की थी।
यह भी पढ़ें – Toyota जल्द ही पेश करने जा रहा अपनी नई SUV, फीचर्स इतने धांसू की धड़ल्ले से होगी बिक्री
भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को रेपो दर को 50 आधार अंक बढ़ाकर 4.90% कर दिया है। आरबीआई की रेपो रेट बढ़ाने के बाद बैंक भी अब एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने की घोषणा की है। खारा ने बताते हुए कहा कि बैंक पहले भी एफबी पर ब्याज दर बढ़ा चुका है। अब आरबीआई की रेपो रेट बढ़ाने के बाद इसमें एक बार और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें – WhatsApp की चैट के खो जाने का डर अब नहीं रहेगा आपको, स्टोर कर सकेंगे अपनी जरूरी चैट
फिलहाल एसबीआई ग्राहक को 12 महीने से 24 महीने की अवधि के लिए खोली गई एफडी पर 5.10 फीसदी की दर से ब्याज देता है। वहीँ 3 साल से 5 साल की अवधि के लिए एफडी खोलने पर 5.45 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। आरबीआई की रेपो रेट बढ़ाने के बाद ग्राहकों को मिलने वाले लोन महंगा हो जाएगा। रेपो रेट बढ़ाने से लोन महंगा होता है क्योंकि बैंक भी अपना एमसीएलआर रेट बढ़ाता है।
यह भी पढ़ें – New Volkswagen Virtus ने भारत में की धांसू एंट्री, जाने कीमत
एमसीएलआर रेट बढ़ने पर लोन महंगा हो जाता है। आरबीआई ने बुधवार को 8 जून क्रेडिट पॉलिसी जारी करते हुए रेपो रेट में आधा परसेंट की बढ़ोतरी कर दी थी। इसके बाद आरबीआई ने सिस्टम से धीरे-धीरे नकदी कम करने के संकेत भी किए हैं। पॉलिसी के बाद लोन की ईएमआई जल्द बढ़ेगी।