नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। वेब के जमाने में बैंक हर वो प्रयास कर रहे है, जिससे ग्राहकों की किसी भी समस्या का निराकरण घर बैठे हो जाए। इसी कड़ी में SBI ने एक और नई सर्विस चालू की है, जिसके तहत आपको अपने स्मार्टफोन पर ही अपने अकाउंट से जुड़ी जानकारियां प्राप्त हो जाएंगी।
दरअसल, देश की सबसे बड़ी बैंकिंग चेन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने WhatsApp बैंकिंग सर्विस लॉन्च की है, जिसकी जानकारी उसने अपने सोशल मीडिया से साझा की। आज की तारीख में देश में एक बड़ी आबादी के हाथों में स्मार्टफोन्स है, जिसमें whatsapp मौजूद है। WhatsApp Banking सर्विस यूजर्स के लिए बैंकिंग को और आसान बनाने का काम जरूर करेगा ।
बता दे, यूजर्स WhatsApp पर मिनी स्टेटमेंट और बैंक बैलेंस जैसे डिटेल्स प्राप्त कर सकेंगे।
ये भी पढ़े … बहादुर बच्चों को सम्मानित करने की प्रक्रिया शुरू, राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए ऐसे करें आवेदन
ऐसे कर सकते है इस सर्विस का इस्तेमाल
SBI ने अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया हैंडल से एक नंबर साझा किया है, जो +91 9022690226 है। SBI यूजर को इस नंबर पर Hi मैसेज करना होगा। लेकिन सबसे पहले यूजर्स को SBI WhatsApp बैंकिंग सर्विसेस के लिए अपना अकाउंट रजिस्टर करना होगा।
रजिस्टर करने के लिए यूजर्स को +91 7208933148 नंबर पर ‘WAREG A/c No’ SMS करना होगा। यूजर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही इस सर्विस का फायदा ले सकते है। रजिस्ट्रेशन की तमाम प्रक्रिया यूजर को बैंक में रजिस्टर्ड नंबर से ही करनी होगी।
WhatsApp पर इस तरीके से मिलेंगी जानकारी
जैसे ही यूजर +91 9022690226 पर hi का मैसेज भेजेगा, वैसे ही यूजर्स को ‘Dear Customer, Welcome to SBI WhatsApp Banking Services!’ मैसेज आएगा। यूजर्स को अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट और डी-रजिस्टर तीन ऑप्शन मिलेंगे।
यूजर अपनी जरुरत के हिसाब से विकल्प चुन सकता है। इसके लिए उसे काउंट बैलेंस चेक करने के लिए 1 और मिनी स्टेटमेंट के लिए 2 टाइप करना होगा एवं डी-रजिस्टर के लिए 3 चुनना होगा। रिप्लाई करते ही यूजर्स को वॉट्सऐप पर उनके अकाउंट की डिटेल्स मिल जाएंगी।
ये भी पढ़े … एयरफोर्स ने जारी किए अग्निवीरों के लिए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
आपको बता दे, WhatsApp Banking सर्विस की मदद से एसबीआई क्रेडिट कार्ड यूजर्स को उनकी अकाउंट समरी, रिवॉर्ड पॉइंट, आउटस्टैंडिंग बैलेंस, मेक कार्ड पेमेंट और दूसरे ऑप्शन्स भी मिलेंगे।