आज सेंसेक्स में बड़ी बढ़त, निफ्टी भी 109 अंक उछला, यहां जानें आज का शेयर बाजार

आज भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी समेत आज कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल ऐंड गैस में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। सुबह 10:50 तक सेंसेक्स में 243 अंकों का उछाल देखने को मिला।

Rishabh Namdev
Published on -

आज भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। आज सुबह 10:50 तक सेंसेक्स में 243 अंकों का उछाल हो चुका था। सेंसेक्स ने आज अपना कारोबार 78019.80 पर शुरू किया, वहीं आज 10:53 तक सेंसेक्स 78452.74 तक का हाई बना चुका था, जबकि आज का सबसे कम स्तर 77925.9 देखने को मिला। आज के कारोबार के दौरान निफ्टी में भी शानदार वृद्धि देखने को मिली। आज निफ्टी 10:50 तक 109 अंकों की बढ़त ले चुका था और निफ्टी 23726 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आज निफ्टी ने अपना कारोबार 23679.2 पर शुरू किया, जबकि आज का हाई निफ्टी ने 23795.20 बनाया, हालांकि आज का सबसे कम स्तर 23637.80 देखने को मिला।

वहीं, आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 27 में जबरदस्त तेजी देखने को मिली, जबकि तीन शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में नजर आए। निफ्टी के 50 शेयर्स की बात की जाए तो 46 में बढ़त दिखाई दे रही है, जबकि चार में गिरावट का कारोबार देखा गया है। आज NSE सेक्टोरल इंडेक्स में कंज्यूमर ड्युरेबल्स में 1.005 प्रतिशत की जबरदस्त तेजी देखने को मिली, हालांकि आज निफ्टी ऑटो और मीडिया में गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है।

जानें आज के एशियाई बाजार का हाल

अगर एशियाई बाजार पर नजर डाली जाए, तो आज जापान का निक्केई 2.44% तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि कोरिया के कॉस्पी में भी 0.70% की शानदार तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि आज चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.27% की गिरावट के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके पहले 6 जनवरी के अमेरिका के कारोबार पर नजर डाली जाए, तो डाओ जोंस 0.06% की गिरावट के साथ 42706 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एस&पी 500 इंडेक्स 0.55% की तेजी के साथ 5975 पर बंद हुआ।

कैसा था बीते दिन का कारोबार

जानकारी दे दें कि, बीते दिन भारतीय शेयर बाजार में लाल निशान में कारोबार देखने को मिला था। दिन का अंत बड़ी गिरावट के साथ हुआ। सेंसेक्स 1258 अंक गिरकर 77964 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 388 अंक की गिरावट के साथ 23616 के स्तर पर बंद हुआ था। बीते दिन बीएसई स्मॉल कैप 1778 अंक की गिरावट लेकर 54337 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि बीएसई मिडकैप 1143 अंकों की गिरावट लेकर 45793 के स्तर पर बंद हुआ।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News