Sat, Dec 27, 2025

Share Market में आज दिन भर रहा उत्साह का माहौल, 61,000 के पार बंद हुआ Sensex

Written by:Atul Saxena
Published:
Share Market में आज दिन भर रहा उत्साह का माहौल, 61,000 के पार बंद हुआ Sensex

व्यापार, डेस्क रिपोर्ट। कारोबारी सप्ताह का पहला दिन सोमवार आज शेयर मार्केट (Share Market) में उत्साहजनक रहा।  शेयर बाजार की शरुआत बढ़त के साथ हुई और बंद भी बढ़त के साथ ही हुआ। सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों हरे निशान के साथ ओपन हुए और दिनभर बढ़त के साथ रहने के बाद हरे निशान पर ही बंद हुए।

आज 07 नवम्बर 2022 को शेयर मार्केट (Share Market Today 07 November 2022) को तेजी के साथ ओपन हुआ। बीएसई (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 435.91 अंक की तेजी के साथ 61386.27 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ ओपन हुआ, वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty)133.10 अंक की तेजी के साथ 18250.30  अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ खुला।

ये भी पढ़ें – रामेश्वरम, मल्लिकार्जुन और अन्य कई धार्मिक स्थलों के दर्शनों का मौका, IRCTC के इस टूर प्लान को जरूर देखिये

दिनभर बढ़त के साथ ट्रेडिंग करने के बाद जब शेयर मार्केट बंद हुआ तो बढ़त के साथ हुआ। सेंसेक्स (Sensex) 234.79 अंक की बढ़त के साथ 61185.15 अंक के स्तर पर कारोबार करता बंद हुआ और निफ्टी (Nifty) 85.60  अंक की तेजी के साथ 18202.80 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ बंद हुआ।

ये भी पढ़ें – Chandra Grahan 2022 : कल है साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, सूतक काल में भूलकर भी ना करें ये कार्य, पड़ सकता है भारी