व्यापार, डेस्क रिपोर्ट। शेयर मार्केट (Share Market) में आज भी तूफानी तेजी का माहौल बना हुआ है। गुरुवार की तरह ही आज शुक्रवार को भी सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार करते हुए खुले। निवेशकों के लिए अच्छी बात ये है कि बाजार अभी भी हरे निशान पर ही कारोबार कर रहा है।
कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन आज शुक्रवार 08 जुलाई 2022 को शेयर मार्केट (Share Market Today 08 July 2022) उछाल के साथ खुला। सेंसेक्स (Sensex) 331.51 अंक की बढ़त के साथ 54509.97 अंक के स्तर पर खुला, वहीं निफ्टी (Nifty) 97.20 अंक की तेजी के साथ 16230.10 अंक के स्तर पर खुला।
ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : यहां जानिए कितने में मिल रहा 10 ग्राम सोना, देखें चांदी का भी रेट
शेयर मार्केट अभी भी हरे निशान पर ही कारोबार कर रहा है। बीएसई (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 237.63 अंक की तेजी के साथ 54416.09 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 55.80 अंक की बढ़त के साथ 16188.70 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में 0.44 प्रतिशत और निफ्टी में 0.35 प्रतिशत की बढ़त देखी जा रही है।