Tue, Dec 30, 2025

हरे निशान के साथ खुला Share Market लाल निशान पर बंद, देखें Sensex व Nifty का हाल

Written by:Atul Saxena
Published:
हरे निशान के साथ खुला Share Market लाल निशान पर बंद, देखें Sensex व Nifty का हाल

व्यापार, डेस्क रिपोर्ट। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन आज गुरुवार को शेयर मार्केट (Share Market) बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों में गिरावट दिखाई दी। आज मार्केट बंद होते समय लाल निशान पर रहा, लेकिन खास बात ये है कि आज शेयर मार्केट की शुरुआत बढ़त के साथ हरे निशान के साथ हुई थी।

आज 29 सितम्बर 2022 को शेयर मार्केट (Share Market Today 29 September 2022) गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स (Sensex) 188.32 अंक की गिरावट के साथ 56409.96 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ बंद हुआ, वहीं निफ्टी (Nifty) 40.50 अंक की गिरावट के साथ 16818.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें – उपभोक्ता ध्यान दें, अब इससे ज्यादा नहीं ले सकेंगे LPG Gas Cylinder, सरकार ने नियमों में किया बड़ा बदलाव

इससे पहले आज सुबह जब शेयर मार्केट ओपन हुआ तो बढ़त के साथ ओपन हुआ। बीएसई (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 478.73 अंक की तेजी के साथ 57077.01 अंक के स्तर पर कारोबार करता ओपन हुआ और एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 138.80 अंक की तेजी के साथ 16997.40 अंक के स्तर पर कारोबार करता खुला।

ये भी पढ़ें – MP Weather : मौसम में बदलाव, 27 जिलों में बारिश के आसार, 8 जिलों में बिजली गिरने का येलो अलर्ट