व्यापार, डेस्क रिपोर्ट। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन की शुरुआत भी पहले दी की तरह ही गिरावट के साथ हुई। शेयर मार्केट (Share Market) आज मंगलवार को बड़ी गिरावट के साथ ओपन हुआ। बड़ी बात ये है कि बाजार अभी लाल निशान पर ही कारोबार कर रहा है।
सप्ताह के दूसरे दिन आज मंगलवार 12 जुलाई 2022 को शेयर मार्केट (Share Market Today 12 July 2022) गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स (Sensex) 294.85 अंक की गिरावट के साथ 54100.38 अंक के स्तर पर खुला, वहीं निफ्टी (Nifty) 97.80 अंक की गिरावट के साथ 16118.20 अंक के स्तर पर खुला।
ये भी पढ़ें – शिवपुरी में नायब तहसीलदार 1 लाख की रिश्वत लेते धराया, लोकायुक्त की कार्रवाई
ताजा अपडेट के मुताबिक शेयर मार्केट अभी लाल निशान है, सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई (BSE) का सेंसेक्स (Sensex)378.91 अंक की गिरावट के साथ 54016.32 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 127.28 अंक की बढ़त के साथ 16088.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में 0.70 प्रतिशत और निफ्टी में 0.78 प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही है।