Stock Market Update : कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन आज मंगलवार को शेयर मार्केट उछाल के साथ शुरू हुआ। आज 17 जनवरी 2023 को शेयर मार्केट (Share Market Today 17 January 2023) की ओपनिंग बड़ी तेजी के साथ हुई और क्लोजिंग भी बढ़त के साथ ही हुई।
ऐसी रही सेंसेक्स और निफ्टी की ओपनिंग
नये कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन आज सुबह शेयर बाजार ओपन होते ही उसमें तेजी दिखाई दी, मार्केट की शुरुआत में बीएसई का सेंसेक्स 114.41 अंक की बढ़त के साथ 60207.38 अंक के स्तर पर खुला और एनएसई का निफ्टी 31.70 अंक की तेजी के साथ 17926.50 अंक के स्तर पर खुला।
क्लोजिंग के समय ऐसा था सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
शेयर मार्केट में आज दिनभर तेजी ही दिखाई दी, मार्केट की क्लोजिंग के समय सेंसेक्स (Sensex) 562.75 अंक की तूफानी तेजी के साथ 60655.72 अंक के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी (Nifty) 158.50 अंक की तेजी के साथ 18053.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ।