Share market: भारतीय शेयर बाजार (indian share market) में शुरूआती कारोबार में तेजी दिखाई दे रही है है। दरअसल शुरूआती कामकाज के दौरान सेंसेक्स (Sensex) के 30 में से ज्यादातर शेयर हरे निशान में देखने को मिले है जबकि शुरूआती कामकाज के दौरान कुछ में गिरावट दर्ज की गई है।
दरअसल शुरूआती कामकाज के दौरान सेंसेक्स 100 अंक ऊपर चढ़ गया है। जिसके चलते सेंसेक्स (Sensex) ने अपना दिन का कारोबार 74,600 पर शुरू किया। जबकि निफ्टी (nifty) ने भी शुरूआती कारोबार के दौरान 50 अंक की बढ़त लेकर अपना कारोबार 22,650 स्तर पर कारोबार शुरू किया।
हालांकि आज यानी गुरुवार को पहले से बाजार में गिरावट की उम्मीद जताई जा रही थी। हालांकि शुरूआती कामकाज में तेजी दिखने के बाद एक बार फिर मार्केट ने रुख बदलते हुए गिरावट की और बड़ा हैं। वहीं जानकारी के अनुसार गिफ्ट निफ्टी से अंदाजा लगाया जा रहा था कि गुरूवार को शेयर बाजार में तेजी देखी जा सकती है।
फेडरल रिजर्व की नहीं बदली दरें:
दरअसल आज शेयर बाजार में कामकाज में उतार-चढ़ाव हो सकता है। हालांकि इसकी मुख्य वजह अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने महंगाई संबंधी चिंताओं के चलते ब्याज दरों को पुराने लेवल पर मेंटेन रखा है। वहीं आज भारतीय शेयर बाजार के लिए अच्छी खबर की बात की जाए तो इसमें रिकॉर्ड हाई जीएसटी रेवेन्यू शामिल है जिसके चलते आज बाजार में तेजी देखने को मिली है।
जानें कल के बाजार का हाल:
दरअसल कल यानी बुधवार को बाजार में छुट्टी थी। कल महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज दोनों नेशनल मार्केट में कारोबार नहीं किया गया था। हालांकि छुट्टी के बाद आज बाजार में शुरूआती कारोबार में गिरावट देखने को मिली हैं। वहीं उम्मीद जताई जा रही है की दिन के कारोबार के समय मार्केट स्टेबल हो सकता हैं।