नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। यदि आप भी फिक्स्ड डिपॉजिट (Special FD Scheme) में इन्वेस्ट करके लाभ कमाने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है। कई सरकारी बैंक खास एफडी योजनाएं देती है। इसी तरह पंजाब और सिंध बैंक खास एफडी स्कीम देता है। बता दें की पंजाब और सिंध बैंक (PSB) भारत के बड़े सरकारी बैंकों में से एक है। हाल ही में इस बैंक ने 5 खास स्कीम को शुरू किया है, जिसका लाभ ग्राहक उठा सकता है। एफडी की इन योजनाओं में इन्वेस्ट करके निवेशकों को तगड़ा रिटर्न मिल सकता है। आइए जानें पीएसबी की इन खास योजनाओं के बारे में डिटेल्स।
300 दिनों की खास स्कीम
पीएसबी की खास एफडी स्कीम में से एक है 300 दिनों की योजना। यह एफडी 300 दिनों में मैच्योर होती है। इस एफडी में रिटर्न भी काफी अच्छा-खासा मिलता है। आम लोगों को एफडी पर 5.25% का ब्याज दर मिलता है। सीनियर सिटीजन को 5.75% ब्याज दर और 6.10% ब्याज दर सुपर सीनियर सिटीजन को मिलता है। यह एफडी की योजना 31 मार्च 2023 तक जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें…Sarkari Naukari: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में निकली कई पदों पर भर्ती, 18 नवंबर से पहले करें आवेदन, जानें आयु-पात्रता और नियम
600 दिनों की खास स्कीम में तगड़ा रिटर्न
पीएसबी 600 दिनों की खास स्कीम देता है। यह स्कीम भी 31 मार्च 2023 तक जारी रहेगा। 601 दिनों पर एफडी की मैच्योरिटी पूरी होती है। इस एफडी में 1000 रुपये के मल्टीपल में निवेश करना होता है। पीएसबी की इस स्कीम में आम लोगों को 7% का ब्याज दर मिलता है। सीनियर सिटीजन को 7.50% और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.85% का ब्याज दर मिलता है।
400 दिनों की स्कीम
पीएसबी 400 दिनों के लिए खास स्कीम देता है। यह स्कीम 31 दिसंबर 2022 तक ही जारी रहेगा। इस एफडी में न्यूनतम 25,000 रुपये का निवेश करना होता है और इसकी अधिकतम राशि 1,50,00,000 रुपये है। इस स्कीम के तहत आम लोगों को सलाना 5.80% ब्याज दर मिलता है।
यह भी पढ़ें…खुशखबरी: कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, मिलेगा 100 फीसदी वेरिएबल पे का लाभ, सैलरी में आएगा उछाल
1051 दिनों की स्कीम में निवेश होगा फायदेमंद
पीएसबी 1051 दिनों की खास योजना देता है। यह स्कीम 23 जून 2023 तक जारी रहेगी। इस एफडी स्कीम के तहत ग्राहकों को 25 बीपीएस से अधिक का ब्याज मिलता है। इस स्कीम में निवेश करने की न्यूनतम राशि 25,000 रुपये है और अधिकतम राशि 1,50,000 रुपये है।
501 दिनों की स्कीम में करे निवेश
पीएसबी 501 दिनों की खास स्कीम देती है। मैच्योरिटी पर इस एफडी में रिटर्न भी अच्छा-खासा मिलता है। 1 दिसंबर 2022 तक जारी रहेगा। इस एफडी स्कीम में सलाना 6.10% का ब्याज दर मिलता है। साथ ही सीनियर सिटीजन को खास ब्याज दर मिलता है। इस स्कीम में निवेश करने की न्यूनतम रही 5,000 रुपये और अधिकतम राशि 1.99 करोड़ रुपये है।
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल शिक्षित करना है। एमपी ब्रेकिंग न्यूज किसी भी स्कीम में निवेश करने की सलाह नहीं देता। कोई भी कदम उठाने से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।