व्यापार, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना काल के बाद से काफी लोगों ने अपना स्टार्टअप शुरू किया है और आज के समय में आप भी देख सकते हैं कि ज्यादातर लोगों की इच्छा है कि वह अपना खुद का काम शुरू करें। ज्यादातर मामलों में पैसों या कुछ अन्य कारणों के कारण वह अपना काम शुरू नहीं कर पाते हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी बिजनेस की तलाश कर रहे हैं। जो बहुत कम निवेश ने शुरू हो सके और उससे आप मोटी कमाई कर सकें तो हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया बता रहे हैं जहां एक बार निवेश करके आप जिंदगी भर लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – World Brain Tumor Day : बिना किसी संकेत के ही हावी हो जाता है ब्रेन ट्यूमर
आपको बता दें कि इन दिनों देश में आधुनिक खेती का चलन तेजी से बढ़ रहा है तेजपत्ता की खेती (Bay leaf Farming) के जरिए आप भी मोटी कमाई कर सकते हैं। तेजपत्ता की खेती एक ऐसी खेती है जहां एक बार पौधा लगाने के बाद आप आराम से मोटी कमाई करते रह सकते हैं। आपको बता दें तेजपत्ता को अंग्रेजी में Bay leaf कहा जाता है। तेजपत्ता की खेती (Bay leaf Farming) करके जबरदस्त मुनाफा कमाया जा सकता है। इसमें मेहनत और लागत दोनों ही कम लगती है साथ ही बाजार में कि तेजपत्ता की काफी डिमांड भी रहती है। ऐसे में इसकी खेती फायदे का सौदा साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें – Mandi bhav: 8 जून 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर
तेजपत्ता का इस्तेमाल खासतौर पर भारत समेत कई देश अमेरिका और यूरोप में भी किया जाता है। इसका इस्तेमाल मास, समुद्री भोजन और सब्जियों के व्यंजन में अत्यधिक किया जाता है। इन पत्तियों के पूरे आकार को इस्तेमाल किया जाता है बनाते समय और परोसने से पहले हटा दिया जाता है। भारतीय और पाकिस्तान व्यंजनों में अक्सर इसका उपयोग गरम मसाले के रूप में किया जाता है।
यह भी पढ़ें – Agra Violence : कानपुर के बाद अब आगरा में भड़की हिंसा, दो पक्षों में हुई पत्थरबाजी
इसका हमारे खाने में उपयोग हमारी सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। वैसे तो इसका उत्पादन कई देशों में किया जाता है लेकिन ज्यादा उत्पादन करने वालों में भारत रूस मध्य अमेरिका इटली उत्तर अमेरिका फ्रांस और बेल्जियम है। अगर आपके पास भी पांच विश्वास जगह है तो आप आसानी से तेज पत्ते की खेती प्रारंभ कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – WHO ने मंकीपॉक्स को लेकर किया खुलासा, बताया किन देशों में है कितने मामले
शुरुआती दौर में आपको इसकी खेती में मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन जैसे-जैसे इसका पौधा बड़ा होता जाएगा आपको मेहनत कम हो जाएगी। जब पौधा पेड़ का आकार ले लेगा तब आपको केवल पेड़ की देखभाल करनी है। इस खेती से आप हर साल अच्छी खासी आमदनी हासिल कर सकते हैं।