नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। शेयर मार्केट (stock market) में पिछले कुछ दिनों से काफी उछाल देखने को मिला है जिनमें कुछ शेयर ऐसे भी हैं जो लगातार शानदार परफॉर्म कर रहे हैं। इनमें एक पैकेजिंग मल्टीबैगर शेयर कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर (Kaiser Corporation share price) हैं। यह शेयर इस वर्ष 2022 में अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। इस दौरान यह शेयर केवल चार महीने में 2 रुपये से बढ़कर 102 रुपये के पार पहुंच गया। यानी सिर्फ चार महीने में निवेशक लखपति बन गए, शेयरधारकों को 3,400 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न मिला है।
यह भी पढ़े…जब बहुत हो तनाव तो कैसे करें बॉडी को रिलैक्स
आपको बता दें कि कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर इस वर्ष 3 जनवरी 2022 को बीएसई (BSE) पर 2.92 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर थे जो अब चार महीने में बढ़कर 102.40 रुपये पर पहुंच गए। इस दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को 3,406.85% का तगड़ा रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक महीने में यह शेयर 40.85 (24 मार्च 2022 BSE का बंद भाव) से बढ़कर 102.40 रुपये का हो गया। यानी महीने भर में इस शेयर ने 150.67% का रिटर्न दिया है। पिछले पांच ट्रेडिंग सेशंस में यह शेयर 21.40% भागा है।
अगर किसी निवेशक के इस शेयर में चार महीने पहले 2.92 रुपये के हिसाब से 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और अब तक अपने निवेश को बनाए रखता तो आज यह रकम 35 लाख रुपये होती। इसी तरह, महीनेभर पहले अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 40.85 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1 लाख रुपये का निवेश करता तो आज यह रकम 2.50 लाख रुपये हो जाता।