शेयर बाजार में पल भर में निवेशक मालामाल हो जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया है। दरअसल यह स्टॉक लॉकडाउन के समय में मात्र 54 रुपए पर था। लेकिन आज इस स्टॉक की कीमत ₹1300 तक पहुंच चुकी है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है, कि इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को कितना ज्यादा मुनाफा दिया है।
दरअसल 24 मार्च 2020 को जिस समय देश में लॉकडाउन लगा हुआ था। उस समय इस स्टॉक की कीमत बेहद ही कम थी। इस स्टॉक की कीमत मात्र 54 रुपए थी। लेकिन आज जब शेयर बाजार ग्रो कर रहा है, तो इस स्टॉक की कीमत भी ₹1300 पहुंच चुकी है।
₹54 से पहुंचा 1300 तक
दरअसल आज हम जिस शेयर की बात कर रहे हैं। उसका नाम Salzer Electronics है। Salzer Electronics ने अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया है। वही उम्मीद लगाई जा रही है, कि आने वाले समय में भी कंपनी अपने निवेशकों को बड़ा रिटर्न दे सकती है। Salzer Electronics 2020 में मात्र ₹54 पर कारोबार कर रही थी। जबकि आज कंपनी का शेयर ₹1300 पर कारोबार कर रहा है। इस बड़े मुनाफे के चलते अब शेयर बाजार में Salzer Electronics के शेयर को लेकर चर्चा हो रही है। निवेशक इस पर जमकर भरोसा लुटा रहे हैं।
पिछले 5 सालों में दिया 1200 फीसदी का मुनाफा
पिछले 5 सालों के कारोबार पर नजर डाली जाए तो Salzer Electronics ने अपने निवेशकों को 1200 फीसदी का मुनाफा दिया है। साल 2024 में ही अपने निवेशकों को स्टॉक ने तकरीबन 225 फीसदी का रिटर्न दे दिया है। जबकि 2 वर्षों में 417 फ़ीसदी का रिटर्न अपने निवेशकों को दे चुका है। 2022 में Salzer Electronics का स्टॉक 223 रुपए पर कारोबार कर रहा था। हालांकि अब यह शेयर 5 गुना से ज्यादा उछलकर 1300 रुपए तक आ गया है। यदि किसी निवेशक ने लॉकडाउन के समय में Salzer Electronics में निवेश किया होता तो आज वह मालामाल हो सकता था। यदि किसी ने कोविड के दौरान Salzer Electronics में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो आज उसे 23 लख रुपए का मुनाफा मिलता।





