Mon, Dec 29, 2025

टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार उड़ा देगी बाकी कार कंपनियों के होश, आइए देखें इसके खास फीचर्स

Published:
टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार उड़ा देगी बाकी कार कंपनियों के होश, आइए देखें इसके खास फीचर्स

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। वाहन के क्षेत्र में टाटा मोटर्स पिछले कुछ समय से एक से बढ़कर एक गाड़ियां उतार रही है। कंपनी अब अपनी पुराने ढर्रे को छोड़कर इंडियन मार्केट के हिसाब से नए प्रोडक्ट लांच कर रही है। वहीँ पुराने प्रोडक्ट्स को अपग्रेड कर रही है। हाल ही में टाटा ने एक वीडियो टीजर लांच किया है जिसे देखकर लगता है कि कंपनी इलेक्ट्रिक वेहिकल को लेकर कुछ धमाकेदार चीज करने जा रही है। फिलहाल इस बात से पर्दा 6 अप्रैल को हटेगा।

यह भी पढ़ें – सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर इस बल्लेबाज ने रच दिया इतिहास

इस वीडियो टीजर में कंपनी ने नए ईवी कॉन्सेप्ट के बारे में बताया है। और इससे अभी केवल इतना अनुमान लगा है कि कंपनी नई कॉन्सेप्ट Electric SUV लाने जा रही है। कहीं यह इसरा Altroz के EV प्रोडक्शन की तरफ तो नहीं है? इसके जवाब के लिए अभी 2 दिन और रुकना होगा। कंपनी इस रहस्य से 6 अप्रैल को पर्दा उठाएगी।

यह भी पढ़ें – काले चने का पानी डायबिटीज के मरीजों के लिए साबित हुआ अमृत, जाने सेवन का तरीका

अभी टाटा के पास Punch EV, Nexon EV के एक्सटेंडेड रेंज वर्जन है लेकिन इसके साथ ही Sierra EV की लॉन्चिंग की संभावना को भी नहीं नकार सकते हैं। लेकिन कुछ यूजर्स का मानना है कि यह पूरी तरह से कोई और व्हीकल की है। Tata Motors का यह नया डेवलपमेंट ऐसे समय में सामने आया है जब इस कंपनी के सेल ने नए रिकॉर्ड कायम किए हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल बेचने के मामले में यह अन्य कंपनियों की तुलना में सबसे आगे है। पिछले फाइनेंसियल ईयर में इसने कुल 19,106 इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचीं है।

यह भी पढ़ें – Lifestyle: चावल का पानी आपके बाल ही नहीं बल्कि आपकी त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं

टीजर वीडियो में कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी के शॉर्प लाइन और फ्रॉन्ट फॉग लाइट का स्ट्रक्चर, किसी भी वर्तमान वैरिएंट के इलेक्ट्रिक वर्जन से मैच नहीं कर रहा है। आशंका है कि यह फ्यूचर की कार हो सकती है।