MP Breaking News
Mon, Dec 8, 2025

TCS ने अपने कर्मचारियों को दी बड़ी खुशखबरी! बढ़ने वाली है सैलरी, यहां जानिए कब से लागू होगा इंक्रीमेंट

Written by:Rishabh Namdev
बुधवार को टीसीएस के ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर मिलिंद लक्कड़ और सीएचआरओ डेजिग्नेटेड सुदीप द्वारा कर्मचारियों को एक मेल भेजा गया, जिसमें उन्होंने यह जानकारी दी है कि उनकी सैलरी इंक्रीमेंट 1 सितंबर से लागू किया जाएगा।
TCS ने अपने कर्मचारियों को दी बड़ी खुशखबरी! बढ़ने वाली है सैलरी, यहां जानिए कब से लागू होगा इंक्रीमेंट

अगर आप टीसीएस में कार्यरत हैं और अपनी सैलरी इंक्रीमेंट का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए भी यह शानदार खुशखबरी है। दरअसल, भारत की सबसे बड़ी टेक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी ने अपने कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देते हुए अगले महीने यानी सितंबर से इंक्रीमेंट देने का फैसला कर लिया है। इसे लेकर बुधवार को आंतरिक मेमो के जरिए जानकारी दी गई। हालांकि, पिछले कुछ समय से टीसीएस कंपनी चर्चा में बनी हुई है 10 साल पहले 12,000 कर्मचारियों को कंपनी से निकालने के मामले को लेकर कंपनी पर केस हुआ था।

हालांकि अब कंपनी ने अपने कर्मचारियों को यह खुशखबरी दी है कि उनकी सैलरी बढ़ाई जा रही है। दरअसल, पहले टीसीएस ने वैश्विक हालात का हवाला देते हुए सैलरी हाइक पर रोक लगाने की घोषणा की थी, जिससे कर्मचारियों में नाराजगी देखने को मिली थी।

जानिए कंपनी ने क्या कहा?

वहीं, कर्मचारियों की सैलरी इंक्रीमेंट की बात की जाए तो टीसीएस के ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर मिलिंद लक्कड़ और सीएचआरओ डेजिग्नेटेड सुदीप द्वारा बुधवार को कर्मचारियों को एक मेल भेजा गया। इस मेल में यह बताया गया कि 1 सितंबर से इंक्रीमेंट लागू कर दिया जाएगा। टीसीएस द्वारा यह कदम अपने कर्मचारियों की प्रतिभाओं को पुरस्कृत करने और कंपनी से जुड़े रहने के लिए उठाया गया है। हालांकि, कंपनी द्वारा 12,000 से अधिक कर्मचारियों को हटाने का निर्णय किया जा चुका है। इसे लेकर कंपनी ने यह कहा है कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते दौर, बाजार विस्तार और कार्य के पुनर्गठन पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर दे रही है।

कंपनी के ग्रेड सिस्टम को समझें 

कंपनी द्वारा किए गए सैलरी इंक्रीमेंट से टीसीएस के कर्मचारियों के लिए राहत की खबर है। बता दें कि टीसीएस में एक ग्रेड स्ट्रक्चर होता है। इस ग्रेड स्ट्रक्चर की शुरुआत Y श्रेणी से होती है, जो ट्रेनियों के लिए होती है। इसके बाद C1 से लेकर C2, C3, C4, C5 और B श्रेणी तक कर्मचारियों को रखा जाता है। इसके अलावा अंत में CXO को भी इस श्रेणी में गिना जाता है। रिपोर्ट की मानें तो कंपनी लगभग 80% स्टाफ की सैलरी इंक्रीमेंट करने जा रही है। हालांकि अब देखना होगा कि कितने कर्मचारियों की सैलरी में कितनी बढ़ोतरी की जाती है।