ग्राहकों की हुई चांदी, इस बैंक ने बढ़ाया FD पर ब्याज, 9 महीने के टेन्योर पर मिलेगा 7.5% रिटर्न, चेक करें नए रेट

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एफडी के ब्याज दरों में इजाफा किया है। ग्राहकों को 9 महीने के टेन्योर पर आकर्षक ब्याज ऑफर कर रहा है। 

bank fd

Bank FD: फेस्टिव सीजन को देखते हुए कई बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव कर रहे हैं। इस लिस्ट में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक भी शामिल है। इस लघु वित्त बैंक ने 9 महीने के टेन्योर पर इन्टरेस्ट बढ़ाने का ऐलान कर दिया।

अब सामान्य नागरिकों को 9 महीने के एफडी पर 7.5% ब्याज मिलेगा। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% एक्स्ट्रा ब्याज मिलेगा, मतलब उनके लिए इन्टरेस्ट रेट 8% है। बता दें कि बैंक ने पिछले महीने ही फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया था।

 प्लेटिना डिपॉजिट पर मिल रहा आकर्षक ब्याज (USFB FD Rates)

प्लेटिना डिपॉजिट पर भी आकर्षक रिटर्न मिल रहा है। इसमें 1 करोड़ से लेकर 3 करोड़ रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। 12 महीने के प्लेटिना डिपॉजिट पर 8.45% ब्याज मिल रहा है। 12 महीने 1 दिन से लेकर 560 दिन के टेन्योर पर 8.20%, 561 दिन से 990 दिन के टेन्योर पर 7.95%  और 991 दिन से 60 महीने के डिपॉजिट पर 7.40%  ब्याज मिल रहा है।

डमेस्टिक डिपॉजिट पर बैंक दे रहा इतना रिटर्न (Fixed Deposit)

3 करोड़ रुपये से कम के डोमेस्टिक फिक्स्ड डिपॉजिट पर सामान्य नागरिकों को उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 3.75% से लेकर 8.25% प्रतिशत तक ब्याज ऑफर कर रहा है। नीचे टेन्योर से हिसाब से इन्टरेस्ट की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • 7 से 29 दिन- 3.75%
  • 30 से 89 दिन- 4.25%
  • 90 से 179 दिन- 4.75%
  • 6 महीने से लेकर 9 महीने से कम- 7%
  • 9 महीने- 7.50%
  • 9 महीने 1 दिन से लेकर 12 महीने से कम- 7%
  • 12 महीने- 8.25%
  • 12 महीने 1 दिन से लेकर 560 दिन- 8%
  • 561 दिन से लेकर 990 दिन- 7.75%
  • 991 दिन से लेकर 6 महीने- 7.20%
  • 6 महीने 1 दिन से लेकर 120 महीने- 6.5%

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News