व्यापार, डेस्क रिपोर्ट। देशभर में 15 जून 2021 से हॉलमार्किंग (Gold Hallmarking 2021) अनिवार्य होने वाली है, इसके पहले आज शुक्रवार को एक बार फिर सोने-चांदी की कीमतों (Gold Silver Rate) में गिरावट देखने को मिली है। 4 जून को सोना 435 रुपए नीचे आया तो चांदी भी 932 रुपये कम हुई है।ग्लोबल मार्केट में सोने का दाम गिरकर 2 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया है।
MP Weather Alert: मप्र में जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, इन 11 संभागों में अलर्ट
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association, IBJA) के अनुसार, 4 जून शुक्रवार की सुबह 24 कैरट सोने की कीमत 48567 रुपये (Gold Silver Rate) प्रति 10 ग्राम तो वही 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी की कीमत 70308 रुपये प्रति किलो रही। अमेरिकी डॉलर में मजबूती और बॉन्ड यील्ड्स में बढ़त से स्पॉट गोल्ड 0.4 फीसदी गिरकर 1,862.68 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जो पिछले सत्र में 2 फीसदी नीचे था।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,893 डॉलर प्रति औंस पर नरम और चांदी का भाव 27.79 डॉलर प्रति औंस पर करीब करीब स्थिर रहा।
वहीमल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सोना 0.33 फीसदी प्रति 10 ग्राम और चांदी 0.52 फीसदी टूटी है।एमसीएक्स पर सोने161 रुपए टूटकर 48,516 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो पिछले कारोबारी सत्र में सोने का दाम 2 फीसदी या 950 रुपए प्रति 10 ग्राम लुढ़क गया था।वही एमसीएक्स पर चांदी 370 रुपए फिसलकर 70,440 रुपए प्रति किलोग्राम (Gold Silver Rate 2021) हो गई, जो गुरुवार को चांदी की कीमत 2.5 फीसदी या 1800 रुपए प्रति किलोग्राम गिरी थी।
Indian Railway Recruitment 2021: 10वीं पास के लिए 3378 पदों पर निकली है भर्ती, ऐसे करें एप्लाई
नई दिल्ली में आज 22 कैरेट सोने के दाम 47,110 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमतें 70,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर हैं।मुंबई में 22 कैरेट सोने के दाम 48,230 रुपये और चांदी 70,800 रुपये प्रति किलो पर है। कोलकाता में 22 कैरेट सोने के दाम 47,110 रुपये और चांदी 70,800 रुपये प्रति किलो पर है। जयपुर में 22 कैरेट सोने के रेट 47,110 रुपये और चांदी 70,800 रुपये प्रति किलो पर है। चेन्नई में 22 कैरेट सोने के रेट 46,560 रुपये और चांदी के दाम 76,600 रुपये प्रति किलो पर हैं।
बता दे कि 15 जून से देशभर में सोने के आभूषणों (Gold jewellery) और कलाकृतियों पर हॉलमार्किंग (Gold Hallmarking 2021) अनिवार्य होने वाली है। नई डेडलाइन के तहत अब एक जून की बजाय देशभर में बिना हॉलमार्किंग वाले गहने 15 जून तक बिक सकेंगे, लेकिन इसके बाद सोना व्यापारी (Gold business Man)बिना हॉलमार्क के गहने नहीं बेच सकेंगे। वर्तमान में केवल 30 फीसदी भारतीय स्वर्ण आभूषण हॉलमार्क हैं । पूरे भारत में करीब 4 लाख ज्वैलर्स हैं और 900 हॉलमार्किंग सेंटर हैं।