TVS ने भारत में लॉन्च किए नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने कितना मिलेगी रेंज

Published on -

ऑटोमोबाइल, डेस्क रिपोर्ट। मशहूर टू व्हीलर ब्रांड TVS ने भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube की तीन डिज़ाइन- iQube, iQube S और iQube ST लांच किये हैं। इनकी कीमतों को जानने के लिए सभी उत्सुक ग्राहकों को बता देवें, कि TVS iQube ऑन-रोड कीमत मात्र 98,564 और iQube S वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 1,08,690 रुपये रखी गई है। वहीं फिलहाल iQube ST वेरिएंट की कीमत का खुलासा अभी तक नहीं किया गया लेकिन, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र 999 रुपये देकर बुक किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Business Idea : मात्र ₹15000 लगाकर 3 महीने में कमा सकते हैं लाखों रुपए

इंधन की बचत की जागरुकता बढ़ने के बाद से लोगों में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का क्रेज़ बढ़ गया है। हालाँकि single चार्ज में ज्यादा दूरी इन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए चुनौती होता है। इसीलिए TVS iQube और iQube S को सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक चलाये रखने के लिए इनमें 3।4kwh बैटरी पैक दिया गया है। वहीं TVS iQube ST में 5।1kWh IP67 सर्टिफाइड लार्जबैटरी पैक दिया गया है, जिससे इसे सिंगल चार्ज में 140 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। ख़ास बात यह है कि तीनों ही मॉडल्स में IP67 सर्टिफाइड बैटरी पैक है।

यह भी पढ़ें- नीमच घटना के बीच सांसद सुधीर गुप्ता ने कलेक्टरों से 3 जिलों की संपत्ति का ब्यौरा मांगा

स्पीड की बात की जाए तो नए TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के तीनों ही वेरिएंट्स केवल 4 सेकेंड में 0-140km/h की स्पीड तक जा सकते हैं। वहीं, iQube और iQube S की टॉप स्पीड 78km/h है और iQube ST की टॉप स्पीड 84km/h है। तीनों मॉडल्स में कुछ विशेष फीचर्स दिए गए हैं। TVS iQube में TVS SmartXonnet कनेक्टिविटी सूट के साथ 5-इंच फुल कलर TFT डिस्प्ले दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Indore News : मंडप छोड़ गायब हुई दुल्हन तो दूल्हा बारात लेकर पहुंचा थाने, जानें पूरा मामला

वहीँ iQube S और ST में अपग्रेडेड 7-इंच कलर TFT डिस्प्ले रखा गया है। ख़ास बात है कि ST मॉडल में टचस्क्रीन का ऑप्शन तो दिया गया है, साथ ही Amazon Alexa सपोर्ट भी दिया गया है। इस नए TVS iQube लाइनअप के कुल 11 कलर ऑप्शन दिए गए है।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News