Zee Entertainment: शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में जी ने एक बड़ी जानकारी दी है। दरअसल एक तरफ देश में बेरोजगारी चरम पर है तो वहीं दूसरी और कई लोगों को जी एंटरटेनमेंट ने एक बड़ा झटका दिया है। दरअसल जी ने बेंगलुरु स्थित अपने टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन सेंटर (TIC) के 50% एम्प्लॉइज को नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी ने यह छंटनी कॉस्ट कटिंग यानी लागत में कटौती और अपने ऑपरेटिंग मार्जिन को बढ़ाने के लिए किया है।
छंटनी का कारण:
दरअसल जी एंटरटेनमेंट के मैनेजमेंट ने TIC के खर्चों में कटौती करने के फैसले का आधार दिया है। जानकारी के अनुसार कंपनी का लक्ष्य है कि इससे ऑपरेटिंग मार्जिन को बढ़ावा मिले। जी के MD और CEO पुनीत गोयनका ने बताया कि कंपनी का मुख्य ध्यान अब एक्सेप्शनल कंटेंट बनाने पर है। इसे अच्छी तरह से प्रदर्शित करने के लिए उन्हें क्रिएटिव एप्रोच, डिटेल्ड कंज्यूमर इनसाइट्स, और फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी की जरूरत है।
जानिए इसके पीछे कंपनी का क्या है उद्देश्य:
जानकारी के अनुसार जी एंटरटेनमेंट का मुख्य लक्ष्य है 20% ऑपरेटिंग मार्जिन तक पहुंचना। इसके लिए कंपनी ने अपने विभिन्न वर्टिकलों से कटौती करने का फैसला किया है। आपको बता दें कि जी एंटरटेनमेंट देश में 50 चैनलों को चला रही है और 40 से अधिक अंतरराष्ट्रीय चैनलों के साथ 120 देशों में उपलब्ध है। कंपनी ने अपनी दिग्गज उपस्थिति के साथ दिजिटल मंच ZEE5 को भी लॉन्च किया है। जी ने अपनी पहली चैनल जी टीवी को 1992 में शुरू किया था।