SSC GD Constable Exam 2023: शनिवार को गृहमंत्रालय ने एसएस जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा को लेकर अहम फैसला लिया है। अब सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस (CAPF) में कॉन्स्टेबल , असम राइफल्स में राइफलमैन पद और नारकॉटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सीपॉय पद के लिए परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में होगी। जिसके लिए मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स और कर्मचारी चयन आयोग ने ऐडेन्डम साइन किया है। जिसके तहत इस वर्ष से परीक्षा का आयोजन कई भाषाओं में होगा।
इन भाषाओं में होगी परीक्षा
बता दें कि पहले इस परीक्षा का आयोजन केवल हिन्दी और अंग्रेजी में आयोजित होते थे। लेकिन अब एग्जाम कई क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित होंगे। इस लिस्ट में असामी, गुजराती, मराठी, बंगाली, ओडिया, उर्दू, तेलुगु, तमिल, कन्नड, मलयालम, पंजाबी, मणिपुरी और कोंकणी भी शामिल हो चुके हैं। अब उम्मीदवार अपनी मातृभाषा में भी परीक्षा दे पाएंगे।
जनवरी में होगी परीक्षा
1 जनवरी, 2024 से परीक्षा का आयोजन देश के विभिन्न केंद्रों में होगा। सीएपीएफ में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीमा सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड शामिल है। गृहमंत्रालय ने बयान दिया कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में गृहमंत्रालय क्षेत्रीय भाषाओं के इस्तेमा और विकास को प्रोत्साहित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।”