UGC की बड़ी तैयारी, 2023 में खुलेंगे डिजिटल यूनिवर्सिटी, अंशकालीन PhD पर बड़ी अपडेट

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। यूजीसी (UGC) द्वारा लगातार छात्रों की उच्च शिक्षा (Higher education) के संबंध में नए बदलाव किए जा रहे हैं। एक तरफ जहां पीएचडी डिग्री (PhD Degree) के लिए 5 वर्षीय कोर्स को मंजूरी दिए जाने की बात की जा रही है। वहीं पेशेवर को PHD करने के लिए अंशकालीन पीएचडी प्रोग्राम को मंजूरी दिया जा सकता है। इसी बीच एक बार फिर से यूजीसी चेयरमैन (UGC Chairman) प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने बड़ी घोषणा की है। दरअसल एम जगदीश कुमार ने कहा कि 2023 से पूरे देश में डिजिटल यूनिवर्सिटी (Digital university) की शुरुआत की जाएगी।

प्रोफेसर एम जगदीश ने कहा कि डिजिटल यूनिवर्सिटी खोलने का फायदा यह होगा कि छात्र कंप्यूटर खोलकर घर बैठे डिप्लोमा डिग्री कोर्स कर सकेंगे। वहीं ऑनलाइन शिक्षा पर भी काम तेजी से चल रहा है। यूजीसी चेयरमैन की मानें तो डिजिटल यूनिवर्सिटी डिग्री और मार्कशीट सब कुछ रेगुलर शैक्षणिक संस्थानों की तरह ही मान्य की जाएगी और इसके डिग्री कोर्स को भी सामान्य रूप से मान्यता प्रदान की जाएगी। यूजीसी चेयरमैन इसकी समय सीमा तय कर दी है। 2022 के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डिजिटल यूनिवर्सिटी की बात की थी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi