नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश के लाखों छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। दरअसल महत्वाकांक्षी योजना डिजिटल यूनिवर्सिटी (Digital University) से शुरू की जाएगी। यूजीसी (UGC) ने इसकी तैयारी कर ली है। इस मामले में यूजीसी अध्यक्ष का बड़ा बयान सामने आया है। माना जा रहा है कि साल 2023 में डिजिटल यूनिवर्सिटी की शुरुआत होगी।
डिजिटल यूनिवर्सिटी का सबसे बड़ा फायदा होगा। इसके जरिए छात्रों को एक साथ 2 डिग्री दी जा सकेगी। डिजिटल यूनिवर्सिटी से छात्र 1 डिग्री कॉलेज में जबकि दूसरी डिग्री डिजिटल यूनिवर्सिटी के तहत ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। ऑनलाइन माध्यम से डिजिटल डिग्री छात्रों को उपलब्ध कराई जाएगी। वही डिजिटल यूनिवर्सिटी की पहल से आईआईटी एनआईटी और केंद्रीय विश्वविद्यालय को भी जोड़ा जाएगा।
CM का मजदूरों-कर्मियों को बड़ा तोहफा, न्यूनतम वेतन में वृद्धि, खाते में आएगी 12616 रुपए तक राशि
मामले में यूजीसी अध्यक्ष का कहना है कि डिजिटल यूनिवर्सिटी के जरिए छात्रों को पढ़ाई करना काफी आसान होगा। यदि कोई छात्र 4 साल के सिलेबस का चुनाव करता है तो उसे कम समय में पूरा करने की पात्रता रखेगा और कम अवधि में कोर्स पूरा करने की अनुमति दी जा सकेगी।
वही डिजिटल विश्वविद्यालय के माध्यम से कुछ नए पाठ्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे। यूजीसी के छात्र को एक साथ 2 डिग्री पूरी करने की अनुमति दे दी गई है। वहीं बहूविषयक शिक्षा के तहत छात्र एक कॉलेज में मौजूद रहकर जबकि एक डिजिटल विश्वविद्यालय के जरिए अपनी ऑनलाइन पढ़ाई पूरी कर सकेंगे।
डिजिटल विश्वविद्यालय में रोजगार को ध्यान में रखकर पढ़ाई कराई जाएगी। इसके लिए पाठ्यक्रम कौशल विकास से जोड़ा जाएगा। यूजीसी के अध्यक्ष हरीश कुमारी ने मीडिया से चर्चा के दौरान कुछ समय में डिजिटल यूनिवर्सिटी का खाका तैयार किया गया। इसके लिए विभिन्न पक्षों से चर्चा शुरू कर दी गई है।