CBSE 2024-25: सीबीएसई ने दी बड़ी राहत, बेसिक मैथ्स वाले छात्र 11वीं में पढ़ सकेंगे मानक गणित, निर्देश जारी

सीबीएसई ने कक्षा 10वीं में बेसिक गणित पढ़ने वाले छात्रों को कक्षा 11वीं में मानक गणित पढ़ने की अनुमति दे दी है। ये नियम कोरोना महामारी के दौरान जारी किए गए थे।

cbse news

CBSE 2024-25: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने दसवीं कक्षा में बेसिक गणित (कोड नंबर 241) पढ़ने वाले छात्रों को कक्षा 11वीं के छात्रों को स्टैंडर्ड मानक गणित (041) पढ़ने की अनुमति प्रदान की है। इस संबंध में बोर्ड ने सभी संबद्ध स्कूलों को निर्देश भी जारी किया है। बोर्ड ने कहा कि, “सेशन 2023-24 में कक्षा 10वीं में बेसिक गणित वाले छात्र 2024-25 सेशन में कक्षा 11वीं में मानक गणित पढ़ पाएंगे।

क्या हैं नियम?

सीबीएसई ने 10 जनवरी 2019 में अखिल भारतीय माध्यमिक विद्यालय परीक्षा के लिए दो स्तरों का गणित की शुरुआत मार्च 2020 में खत्म होने वाले शैक्षणिक सत्र में की थी। नियमों के रथत मानक गणित उन छात्रों के लिए है, जो उच्च स्तर पर गणित का चयन करना चाहते हैं और बेसिक गणित उन छात्रों के लिए है, जो उच्च स्तर पर गणित नहीं पढ़ना चाहते हैं। नियमों के अनुसार बेसिक गणित पढ़ने वाले छात्रों को 11वीं कक्षा में सिर्फ Applied गणित लेने की अनुमति है।

कोरोना महामारी के कारण नियमों में हुआ था बदलाव

कोरोना काल को देखते हुए कक्षा 10वीं में बेसिक गणित पढ़ने वाले छात्रों को 11वीं और 12वीं कक्षा में स्टैंडर्ड गणित पढ़ने की छूट दी थी, जिसे स्टेशन इस सेशन में लागू रखने का निर्णय लिया गया है।

स्कूल जरूर करें ये काम

बोर्ड ने कहा कि, “ऐसे छात्रों को 11वीं कक्षा में मानक गणित की अनुमति देने से पहले स्कूल या संस्थान के प्रमुख को संतुष्ट होना चाहिए की छात्र 11वीं कक्षा में मानक गणित की योग्यता और क्षमता रखता है या नहीं।” सीबीएसई ने इस जानकारी को सभी अभिभावकों और छात्रों तक पहुंचाने का अनुरोध स्कूलों से किया है।

10वीं-11वीं में चुने गए विषय नहीं कर सकेंगे चेंज

सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 11वीं के छात्रों के लिए एक और अहम फैसला लिया है। LOC में भरे गए विषयों में कोई भी बदलाव करने की अनुमति छात्रों को नहीं दी जाएगी। 10वीं की नीति, जनवरी 2019 का सख्ती से पालन किया जाएगा। इसलिए बोर्ड ने शिक्षकों, प्रधानाचार्य, पैरेंट्स और छात्रों को LOC में विषय को सावधानीपूर्वक चुनने और भरने की सलाह दी है। 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News