CBSE Board Exam 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं छात्रों के लिए एग्जामिनेशन फॉर्म से संबंधित महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी है। एग्जाम फॉर्म सबमिशन को लेकर गाइडलाइंस भी जारी की है। विद्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/newsite/private/index.html पर जाकर एग्जामिनेशन फॉर्म भर सकते हैं।
सत्र 2023- 24 से के ऐसे विद्यार्थी जिन्हें 2024 की परीक्षा परिणाम अनिवार्य रूप से पूर्णावर्ती घोषित किया गया है। वे फॉर्म भर सकते हैं। बोर्ड की मुख्य परीक्षा में कंपार्टमेंट और पहले अवसर के बाद भी पास नहीं हो पाए हैं, वे भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। छात्र जो 2019, 2020, 2021, 2022 और 2023 में फेल हैं, एक अधिक से विषय में अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहते हैं और 2023- 24 के अतिरिक्त विषय में उपस्थित होना चाहते हैं वे परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। इन छात्रों के लिए सीबीएसई ने एक विशेष सिलेबस जारी किया है, जिसके तहत ही परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
फॉर्म भरते समय रखें इन बातों का ख्याल (CBSE Private Students Board Exam 2025)
बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक सभी फॉर्म और शुल्क केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे। ऑफलाइन मोड में छात्र आवेदन नहीं कर सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद आवेदक को स्वीकार भी नहीं किया जाएगा। 2023 और उससे पहले के छात्रों को ऑनलाइन आवेदन या पोर्टल में अपना विवरण जैसे रोल नंबर और पास होने का वर्ष इत्यादि जानकारी दर्ज करनी होगी। यह जानकारी पूरी तरीके से सही होनी चाहिए। गलत जानकारी के कारण आप एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट किया जा सकता है। उम्मीदवारों को ऑनलाइन फॉर्म में चुने गए शहर के हिसाब से ही परीक्षा केंद्र आवंटित किए जाएंगे। सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना अनिवार्य होगा। यदि कोई कोई दस्तावेज छूट जाता है तो ऐसी स्थिति में आवेदन भी अस्वीकार किया जा सकता है। छात्रों को खुद से ही अपना फार्म भरने की सलाह दी जाती है। किसी प्रकार की जानकारी या प्रश्न के लिए छात्र सीबीएसई के हेल्पलाइन नंबर 1800-11-8002 पर सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।