CBSE Open Book Exam: कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं के छात्र किताब खोलकर परीक्षा दे पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ओपन बुक परीक्षा (OBE) शूर करने की योजना बना रहा है। राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रूपरेखा (National Curriculum Framework) ने सीबीएसई के सामने ओबीई का सुझाव रखा है।
9-12वीं के छात्रों के लिए आयोजित होगी ओपन बुक परीक्षा
सूत्रों की माने तो सीबीएसई कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के लिए ओपन बुक परीक्षा का आयोजन कर सकता है। अंग्रेजी, विज्ञान और गणित की ओबीई परीक्षा कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए आयोजित होगी। वहीं कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए अंग्रेजी, गणित के अलावा बायोलोजी विषय की ओपन बुक परीक्षा आयोजित होगी।
नवंबर में शुरू होगा ट्रायल
रिपोर्ट के अनुसार ओपन बुक परीक्षा का पायलट प्रोग्राम नवंबर से दिसंबर के बीच हो सकता है। ओबीई के डिजाइन और विकास को तैयार करने में सीबीएसई दिल्ली यूनिवर्सिटी की सलाह ले सकता है।
क्या है ओपन बुक परीक्षा?
ओपन बुक परीक्षा एक प्रकार का आकलन है। इस परीक्षा में छात्रों को नोटबुक, किताब और अन्य स्टडी मैटेरियल ले जाने की अनुमति होती है। इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य विषय के समझ और एप्लीकेशन के लिए छात्रों को प्रेरित करना है। यह रटकर याद करने की प्रक्रिया को बढ़ावा नहीं देता। इस परीक्षा के जरिए छात्र विषय या पाठ के कॉन्सेप्ट को समझ सकते हैं। साथ ही ओबीई परीक्षा छात्रों के तनाव को दूर करती है। बता दें कि कोविड महामारी के दौरान डीयू ने अगस्त 2022 में ओपन बुक परीक्षा का आयोजन किया था। हालांकि इसका काफी विरोध भी हुआ था। साथ ही ओबीई परीक्षा के कारण विश्वविद्यालय के शैक्षणिक कैलेंडर में व्यवधान भी उत्पन्न हुए थे।